ताजा खबरें

Breaking News : पुष्पा फ़िल्म के तर्ज पर लाल चंदन का फैलाया जाल,और झटक लिए इतने रुपये,ठगी का फिल्मी अंदाज,आप भी हो जाइए सावधान

जशपुर नगर,द प्राइम न्यूज नेटवर्क। ब्लाक बस्टर मूवी पुष्पा के लाल चंदन का जादू भरा जाल फैला कर,दो शातिर ठगों ने ग्रामीणों से 70 हजार रुपये की ठगी कर ली। पुलिस मामले में अपराध दर्ज कर जांच में जुटी हुई है। मामला कुनकुरी थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत घटमुंडा के आश्रित बस्ती बाँसटोली की है। इस गांव का निवासी पीड़ित पंकज चौहान ने पुलिस से की गई शिकायत में बताया है कि 10 फरवरी को उसके घर मे दो व्यक्ति आए। उन्होंने अपना परिचय आंध्र प्रदेश निवासी एम लोकेश और पी वासुदेव रेड्डी के रूप में देते हुए बताया कि वे लाल चंदन के व्यवसायी है। चंदन का पौधा रोपने के लिए पार्टनर की तलाश कर रहे है। शातिरों ने इन भोले भाले ग्रामीणों को अपने जाल में फांसने के लिए मोटे फायदे का लालच देते हुए बताया कि उन्हें लाल चंदन का एक पौधा 250 रुपये में खरीदना होगा। 3 सौ पौधा लेने पर,पौधों की देख रेख के लिए बाड़ी की बाउंड्री बोर के साथ पौधों की देख रेख के लिए प्रति पौधे 2 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी। इसके साथ ही 6 माह के अंदर 6 लाख रुपये और पेड़ तैयार होने पर 8 साल में प्रति किलो 8 हजार रुपए की कीमत पर कम्पनी खरीदेगी। इससे उन्हों लाखो का फायदा होगा। शातिरों के इस जाल में पीड़ित पंकज और उसके पिता फूलचंद फंस गए। प्रार्थी पंकज के मुताबिक उसने शातिरों को 70 हजार रुपये में से 40 हजार फोन पे के माध्यम से और 30 हजार रुपये नगद भुगतान किया है। रुपये लेने के बाद से शातिरों का मोबाइल फोन स्विच ऑफ हो जाने से पीड़ित को ठगी होने का अहसास हुआ और उसने थाने में शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत पर कार्रवाई करते हुए कुनकुरी पुलिस ने लाल चंदन के कथित व्यापारी एम लोकेश और पी वासुदेव रेड्डी के खिलाफ धारा 420,34 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर,मामले की जांच शुरू कर दी है।

Rashifal