रायपुर द प्राइम न्यूज नेटवर्क। छत्तीसगढ़ के परिवहन मंत्री मोहम्मद अकबर से चर्चा के बाद बस मालिक एसोसियेशन ने मंगलवार से शुरू हुए अनिशिचत कालीन हड़ताल को वापस ले लिया है। बुधवार से यात्री बसों का संचालन सामान्य हो जाने की उम्मीद जताई जा रही है। सूत्रों के मुताबिक एसोसिएशन के पदाधिकारियों से हुई चर्चा में परिवहन मंत्री ने यात्री बसों के भाड़े में वृद्धि किये जाने को लेकर सैद्धांतिक सहमति दे दी है।
वृद्धि कितनी होगी यह स्पष्ट नहीं है। बताया जा रहा है कि भाड़ा वृद्धि के प्रस्ताव को लेकर संघ और सरकार के बीच बैठक के बाद इसकी घोषणा होगी। जानकारी के लिए बता दे कि भाड़ा में वृद्धि सहित अन्य मांगों को लेकर मंगलवार से बस संचालको ने हड़ताल की घोषणा करते हुए,बसों का संचालन बंद कर दिया था। संचालको का कहना था कि डीजल,स्पेयर पार्ट्स और इंश्योरेंस के प्रीमियम दर में वृद्धि के बाद बसों का संचालन उनके लिए घाटे का सौदा साबित हो रहा है। इससे प्रदेश के बसों पर आश्रित हजारों परिवारों की रोजीरोटी पर खतरा मंडराने लगा है। बहरहाल,हड़ताल की वापसी से आम जनता को फौरी राहत जरूर मिल गई है,लेकिन अंततः इस राहत की कीमत जनता को अपनी जेब से ही चुकाना होगा।
