Breaking News : पत्थलगांव में श्रद्वालुओं को रौंदने वाले वाहन का मालिक भी शामिल था गांजा तस्करी के काले धंधे में,पुलिस की विशेष जांच टीम ने मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले से दबोचा,पूछताछ में तस्करों का बड़ा राजफाश होने की उम्मीद,न्यायिक हिरासत में भेजा गया जेल

जशपुरनगर,द प्राइम न्यूज नेटवर्क। पत्थलगांव में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान हुए हादसे के मामले में पुलिस ने दुर्घटनाकारित वाहन के मालिक को मध्यप्रदेश के सिंगरोैली जिले से गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के मुताबिक,हादसे की जांच के सिलसिले में जशपुर पुलिस की एक टीम मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले में डेरा जमाएं हुए हैं। टीम ने सिंगरौली पुलिस के सहयोग से वाहन के ​रजिस्ट्रेशन नम्बर के सहयोग से छानबीन शुरू की। छानबीन के दौरान पुलिस को पता चलाा कि जल कर खाक हो चुका वाहन,सिंगरौली के मेगामार्ट के सामने रहने वाले गौतम सिंह के नाम से दर्ज है। जांच टीम ने घर में दबिश देकर,वाहन मालिक को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया। पूछताछ के दौरान गांजा तस्करी के सिलसिले में गौतम सिंह के खिलाफ सबूत पाएं जाने पर उसे गिरफ्तार कर,14 दिन के न्यायिक हिरासत में  जेल भेज दिया गया है। जानकारी के लिए बता दें कि शुक्रवार को माता दुर्गा की प्रतिमा विसर्जन के लिए निकली शोभा यात्रा पर गांजा लेकर तेजी रफ्तार से जा रही जाइलो वाहन बेकाबू हो कर घुस गई थी। इस हादसे में वाहन में कुचल जाने से शोभा यात्रा में शामिल 20 श्रद्वालु घायल हो गए थे। घायलों को इलाज के लिए पत्थलगांव अस्पताल ले जाया गया। यहां इलाज के दौरान पत्थलगांव के जशपुर रोड निवासी गौरव अग्रवाल 21 वर्ष की मौत हो गई थी। वहीं,चार गंभीर रूप से घायलों को इलाज के लिए रायगढ़ मेडिकल कालेज रेफर किया गया है। घटना के बाद,पत्थलगांव में लोगों का आक्रोश फूट पड़ा था। उग्र भीड़ ने दुर्घटनाकारित वाहन को आग के हवाले कर,सड़क पर जाम लगा दिया था। दो दिन तक मचे हंगामे के दौरान पत्थलगांव छावनी में तब्दील हो गई थी। मामले में पुलिस ने मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले के रहवासी आरोपित बबलू और शिशुपाल विश्वकर्मा को गिरफ्तार कर चुकी है। आरोपितों के खिलाफ पत्थलगांव थाना में धारा 302,304,34 और एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 बी के तहत अपराध दर्ज किया गया है। घटना की जांच के लिए पुलिस प्रशासन ने दो विशेष जांच दल गठित किया गया है। एक जांच टीम मध्य प्रदेश के सिंगरौली में और दूसरा ओडिशा में डटी हुई है।

Rashifal