Breaking News : शेर की खाल के साथ दो गिरफ्तार

रायपुर, द प्राइम न्यूज नेटवर्क। शेर की खाल के साथ दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। मामला कांकेर जिले के पंखाजूर का है। जानकारी के मुताबिक वन विभाग की टीम को वन विभाग को मुखबिर से सूचना मिली थी कि दो लोग शेर की खाल को बेचने की फिराक में घूम रहे है। सूचना पर वन विभाग की टीम ने गुरुवार की रात को घेरा बंदी कर दो लोगों को पकड़ा। इनकी तलाशी लिए जाने पर शेर का खाल जब्त किया गया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान गज्जू और रत्न के रूप में की गई है। फिलहाल,वन विभाग की टीम पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। विभाग,खाल के सम्बंध में जानकारी जुटाने का प्रयास किया जा रहा है।

Rashifal