रायपुर द प्राइम नेटवर्क : लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर सरकार के नुमाईदों द्वारा किये गये प्रहार के विरोध में रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (अठावले) अब खुलकर सामने आ गया है,पत्रकारों और पुलिस परिवार के समर्थन में बुधवार दोपहर रायपुर में धरना प्रदर्शन में शामिल हो अपना समर्थन देंगे। उक्ताशय की जानकारी देते ह्वे प्रदेश अध्यक्ष विजय प्रसाद गुप्ता ने बताया कि केंद्रीय राज्य मंत्री रामदास आठवले के मार्गदर्शन व निर्देश पर वे पुलिस व पत्रकारों के समर्थन में बुधवार की दोपहर राजधानी पहुँच रहे हैं।श्री गुप्ता ने बताया कि पत्रकारों के सम्मान में अपना निजी संपत्ति पूरा मैदान में लगा देंगे,पत्रकारों व पुलिस की सुरक्षा में लगने वाले समस्त खर्च आर पी आई अपने निजी संपत्ति से उठायेगा।भूपेश सरकार में पत्रकारों पर लगातार हमला हो रहा है आज लोकतंत्र का चौथा स्तंभ छत्तीसगढ़ में खतरे में नजर आ रहा है। बस्तर से लेकर सरगुजा तक पत्रकारों पर कई झूठे आरोप लगा मुकदमा दर्ज कराया गया है जिसका कड़े शब्दों में निंदा किया जाता है। एक न्यूज़ पोर्टल के संपादक जितेंद्र जायसवाल के विरुद्ध भी षड्यंत्र पूर्वक अपराध पंजिबद्ध करा लोकतंत्र के आजादी की हत्या की गई है। लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर इस प्रकार की घटना घटित करना सरकार को औछी प्रवृत्ति व कार्यप्रणाली को दर्शाता है,साथ ही पुलिस परिवार के साथ घटित घटना व अंदोलन भूपेश सरकार के तानाशाह रवैये को प्रमाणित कर रहा है। ऐसे सरकार के खिलाफ यदि लड़ाई लड़ते उनके प्राण भी न्यौछावर हो जाये तो वे हँसते हँसते सूली पर चढ़ने को भी तैयार है। बुधवार को वे अपने कार्यकर्ताओं के साथ राजधानी पहुँच पुलिस व पत्रकार के समर्थन में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे।