ताजा खबरें

ब्रेकिंग : बाईक चोरी के मामले में आरोपी गिरफ्तार, आधी रात को बाईक ले कर हुआ था फरार पुलिस ने 5 घण्टे में इस तरह धर दबोचा,

 

द प्राइम न्यूज़ नेटवर्क तुमला रोहित यादव : – जशपुर जिले  की तुमला पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है, पुलिस के मुताबिक संदेह के आधार पर आरोपी को पकड़कर पूछताछ की गई तो उसने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया इसके बाद आरोपी को चोरी के मामले में गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दिया गया है

 

घटना के संबंध में जानकारी देते हुए तुमला थाना के उप निरीक्षक जे एक्का ने बताया कि प्रार्थी भगत राम पिता शंकर राम ने ग्राम दलेसर छतरपारा के द्वारा थाना तुमला में आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनांक 24 जुलाई को अपनी मोटर सायकिल हीरो एच एफ डिलक्स बिना नम्बर कीमती जिसकी कीमत 40 हजार को घर के बरामदा में खड़ा कर 9 बजे को खड़ा किया था जिसके बाद रात 1 बजे प्रार्थी का लडका सुरेन्द्र उठा तब देखा मोटर सायकिल नहीं था । कोई अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले गया था । उन्होंने बताया कि 25 जुलाई को प्रार्थी के रिपोर्ट पर थाना तुमला में धारा 457,380 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई।

जांच और विवेचना के दौरान पुलिस ने संदेह के आधार पर आरोपी श्याम साय पैंकरा उर्फ मिर्चा निवासी ग्राम तेलाईन को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया, जिस पर पुलिसिया पूछताछ के दौरान आरोपी ने जूर्म स्वीकार किया और आरोपी के पास से चोरी की मोटर सायकिल बरामद किया गया । ओर मामले में आरोपी श्याम साय पैकरा उर्फ मिर्चा पिता पैराग साय पैकरा जाति कंवर उम्र 22 वर्ष साकिन तेलाईन थाना तुमला को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया ।

प्रकरण की विवेचना कार्यवाही एवं आरोपी को गिरफ्तार करने मोटर सायकिल बरामद करने में उप निरीक्षक जे एक्का , सहायक उप निरीक्षक मनोज कुमार साहू , आरक्षक 760 संदीप एक्का , आरक्षक 689 विनोद केरकेटटा का विशेष योगदान रहा है ।

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने राष्ट्रीय वन शहीद दिवस के अवसर पर वन शहीदों को दी श्रद्धांजलि,मुख्यमंत्री ने वन शहीदों की स्मृति में वन शहीद स्मारक का किया अनावरण,वन शहीदों की स्मृति में दो मिनट का रखा गया मौन,

Rashifal