ताजा खबरें

ब्रेकिंग :मासूम नाबालिग की इज्जत से खिलवाड़ करने वाले इस गुनाहगार को तलाश रही थी तीन राज्यो की पुलिस,आखिर इस तरह फंसा कानून के फंदे में

द प्राइम न्यूज़ कोरबा। बीते डेढ़ साल से तीन राज्यों में पुलिस को चकमा देकर भागते फिर रहे नाबालिग से बलात्कार के आरोपी को पुलिस ने अंततः पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया मामला कोरबा जिले के उरगा थाना क्षेत्र का है। नाबालिक को बहला-फुसलाकर शादी का झांसा देने एवं दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने के बाद बीते डेढ़ साल से फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने धर दबोचा है जानकारी के अनुसार प्रार्थी ने बीते साल 23 नवंबर को थाना उरगा में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 28 जनवरी को उनकी नाबालिग बेटी को ग्राम जाजंग निवासी सूरज सोनवानी बहला-फुसलाकर शादी का झांसा देकर भगा कर ले गया है और इसके साथ दुष्कर्म किया है।मामले में पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट पर आरोपी सूरज सोनवानी पिता कृपाराम सोनवानी उम्र 22 वर्ष ग्राम जाजंग थाना शक्ति के खिलाफ धारा 363 366 376 ipc 4 . 6 पास्को एक्ट के तहत अपराध कायम कर,आरोपी की तलाश शुरू की थी।एफआईआर दर्ज होने और तलाश में पुलिस की छापामारी की भनक लगते ही आरोपी फरार हो गया। मासूम के गुनहगार को सलाखों के पीछे धकेलने के लिए कोरबा पुलिस,आरोपी सूरज को पंजाब,उत्तर प्रदेश और हरियाणा में स्थानीय पुलिस के सहयोग से दबिश दे रही थी। लेकिन शातिर अपराधी,हर बार पुलिस को चकमा देकर भागने में में कामयाब हो रहा था। इसी दोरान पुलिस को आरोपी का लोकेशन उसके जाजंन घर का मिला जहाँ वह पंजाब से चोरी छुपे आया हुआ है। सूचना पर कारवाई करते हुए उरगा पुलिस की टीम ने आरोपी के जाजन स्थित घर की घेराबंदी करके दबिश दी और उसे गिरफ्तार कर लिया है।गिरफ्तार आरोपी को पुलिस ने न्यायिक रिमांड में जेल दाखिल कर दिया है।

Rashifal