तुमला द प्राइम न्यूज़ नेटवर्क रोहित यादव । जशपुर जिले की तुमला पुलिस ने हत्या के मामले का खुलासा करते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आपसी रंजिश को लेकर आरोपियों ने मृतक से मारपीट की थी जिसकी मृत्यु इलाज के दौरान हो गई थी मामले में पुलिस ने तीनों ही आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है
घटना के संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 14 जुलाई 2021 को प्रार्थिया प्रेमशिला तिर्की ग्राम खुटेरा थाना कांसाबेल ने थाना तुमला में रिपोर्ट दर्ज करायी , कि 13 जुलाई को गांव जामटोली में रथ मेला लगा था, इसका भाई भगत मुण्डा जो ग्राम गोढ़ी में रहता था । वह भी मेला देखने गांव जामटोली आया था , दिनांक 14 जुलाई को दोपहर बाद प्रार्थिया का भाई भगत मुण्डा साथ में मां और पिताजी तीनों बस्ती तरफ गये थे । बस्ती से वापस आते समय बारिश शुरू हुआ तब तीनों रोन्जो मुण्डा के घर के बाहर आम पेड़ के नीचे खड़े थे । कि रोन्जो मुण्डा , शंकर मुण्डा , रामेश्वर मुण्डा पुराने रंजिश को लेकर तीनों मिलकर भगत मुण्डा को पकड़कर आगन में ले जाकर रस्सी से बांधकर हाथ मुक्का , लात एवं डण्डा से मारपीट किये थे, भगत मुण्डा एवं गोया मुण्डा को चोट लगा था रिपोर्ट पर पुलिस ने धारा 294, 506, 323, 342, 34 भादवि पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया था,
इस दरम्यान भगत मुण्डा ठीक न होकर दिनांक 29 जुलाई के रात्रि में मृत्यु हो गई । शव का पी एम कराया गया । डॉक्टर व्दारा सिर में गम्भीर चोट एवं प्राण घातक होना लेख किया गया है । विजय अग्रवल पुलिस अधीक्षक महोदय जशपुर के निर्देश पर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदया उनैजा खातुन एवं योगेश कुमार देवांगन एस डी ओ पी पत्थलगांव के मार्गदर्शन प्रकरण में धारा 302 भादवि जोड़ी गई । प्रकरण के आरोपी रामेश्वर मुण्डा , रोन्जो मुण्डा , शंकर मुण्डा सभी ग्राम जामटोली को दिनांक 5 अगस्त को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया, प्रकरण के आरोपियों को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी तुमला उनि जे एक्का , सउनि मनोज कुमार साहू , आर 671 अशोक कुमार भगत , आर 679 रूबेन तिग्गा का विशेष योगदान रहा ।