ताजा खबरें

Breaking : लापरवाही पर विद्युत विभाग के दो यंत्रियों पर गिरी निलंबन की गाज,जशपुर जिले मे विद्युत व्यवस्था सुधारने, सरकार ने दिखाई सख्ती,,

 

जशपुर जिले मे विद्युत व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त करने के लिए विष्णु देव साय सरकार ने सख्ती बरतनी शुरू कर दी है. जिले के कुनकुरी ब्लाक के विद्युत विभाग के सहायक यंत्री आरएन साहू और कनिष्ठ यंत्री दिनेश को विद्युत विभाग ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. निलंबित सहायक और कनिष्ठ यंत्री पर कार्य मे लापरवाही और उच्च अधिकारियो के निर्देशों की अवहेलना का आरोप लगा है.

छत्तीसगढ़ स्टेट पावर डिस्ट्रिब्यूशन कम्पनी लिमिटेड अंबिकापुर के मुख्य अभियंता द्वारा जारी किये गए आदेश मे निलंबन अवधि के दौरान सहायक यंत्री साहू का मुख्यालय बैकुंठपुर और कनिष्ठ यंत्री दिनेश का बलरामपुर निर्धारित किया गया है.कुनकुरी क्षेत्र मे विद्युत व्यवस्था बनाये रखने की जिम्मेदारी पाटन के कनिष्ट यंत्री मनीष आडिल को दी गई है.विद्युत विभाग मे हुई इस कार्रवाई से ह्ड़कंप मचा हुआ है. उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार ने जशपुर जिले सहित पूरे प्रदेश मे विद्युत व्यवस्था को दुरुस्त रखने के सख्त निर्देश दिए हैँ.वहीं, जशपुर मे आंधी तूफान से प्रभावित हो रही बिजली आपूर्ति के जल्द से जल्द बहाल करने के लिए विद्युत विभाग के अधिकारी इन दिनों मिशन मोड मे 24 घंटे काम कर रहे है. इस कार्रवाई के माध्यम से सरकार ने, लापरवाही करने वाले अधिकारी और कर्मचारियो को सख्त कार्रवाई की चेतावनी, सरकार ने दी है.

विष्णु के सुशासन में स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार को लेकर एक और बड़ा कदम,राज्य के चार नवीन मेडिकल कालेज भवन निर्माण के लिए 1020 करोड़ रूपए का ई-टेंडर जारी,24 माह में पूरा होगा निर्माण कार्य, सीजीएमएससी होगी निर्माण एजेंसी,,

धर्म संस्कृति : AKS की महत्वाकांक्षी पर्यावरण जागरूकता अभियान का हुआ भव्य शुभारंभ,अर्चना गोस्वामी की सुरीली स्वर का शहर में बिखरा जादू,जुटी ऐतेहासिक भीड़,व्यवस्था बनाएं रखने पुलिस और स्वयंसेवकों ने बहाया पसीना,,

Rashifal