ताजा खबरें

ब्रेकिंग युवक ने की आत्महत्या,रात से ही गायब था घर से

 

जशपुर नगर द प्राइम न्यूज नेटवर्क :- जशपुर सिटी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम गम्हरिया में एक युवक ने अज्ञात कारण से आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना पर कोतवाली पुलिस के ASI हीरालाल बाघव प्रधान आरक्षक विनोद गुप्ता की टीम मामले की जाँच में जुटी है।

 

मृतक हरिशंकर सिन्हा,मूलतः बिहार के निवासी थे। वहां माता पिता की हत्या और बहन की ससुराल में हुई मौत के बाद वे गम्हरिया में अपने मामा के घर पर बचपन से ही निवास कर रहे थे। तकरीबन 5 माह पूर्व ही मृतक का विवाह हुआ था।

कोतवाली थाना के एएसआई हीरालाल बाघव ने बताया कि मंगलवार शाम 4 बजे के आसपास युवक हरिशंकर सिन्हा घर से निकला था ओर दुकान आया और दुकान बंद करने के बाद वापस घर नही लोटा, जिसकी लाश गम्हरिया स्थित आम बगान के पीछे मिली ।फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

फिलहाल शव का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए रवाना कर दिया गया। मर्ग कायम कर मामले की जांच की जा रही है।

Rashifal