जिला पुलिस मुंगेली द्वारा चलाया गया समंस वारंट तामीली अभियान,
◼️जिलेे के समस्त थाना/चौकी प्रभारीयो द्वारा की जा रही है, समंस एवं वारंट की तामिली।*
*◼️माह जुलाई में 95.54 प्रतिशत समंस, 93.08 प्रतिशत जमानती वारंट, 57.5 प्रतिशत गिरफ्तारी वारंट एवं 2.8 प्रतिशत स्थायी वारंट किया गया तामिल।*
*◼️ माह जुलाई में लंबी अवधि से फरार ( 15 वर्ष,11 वर्ष ,10 वर्ष, 8 वर्ष, 5 वर्ष) से फरार कुल 15 स्थायी वारंटियों को पकड़कर विधिवत न्यायालय किया गया पेश।*
जिला पुलिस मुंगेली द्वारा विभिन्न माननीय न्यायालयों से प्राप्त समंस, वारंटो को तामिल करने हेतु अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत जिले के समस्त थाना/चौकी द्वारा समंस एवं जमानती वारंट को तामिल कराया जा रहा है। जिले में माह जुलाई में 1094 समंस, 498 जमानती वारंट, 115 गिरफ्तारी वारंट एवं 15 स्थायी वारंट तामिल किया गया है।
जिसमें थाना मुंगेली द्वारा 309 समंस, 191 जमानती वारंट, 42 गिरफ्तारी वारंट, 01 स्थायी वारंट की तामिली की गई है। इसी प्रकार थाना फास्टरपुर द्वारा 94 समंस, 37 जमानती वारंट, 13 गिरफ्तारी वारंट, 01 स्थायी वारंट, थाना जरहागांव द्वारा 92 समंस, 42 जमानती वारंट, 19 गिरफ्तारी वारंट, 01 स्थायी वारंट, थाना पथरिया द्वारा 115 समंस, 53 जमानती वारंट, 09 गिरफ्तारी वारंट, 06 स्थायी वारंट, थाना सरगांव द्वारा 97 समंस, 58 जमानती वारंट, 07 गिरफ्तारी वारंट, थाना लोरमी द्वारा 177 समंस, 48 जमानती वारंट, 09 गिरफ्तारी वारंट, 04 स्थायी वारंट, थाना लालपुर द्वारा 102 समंस, 35 जमानती वारंट, 06 गिरफ्तारी वारंट, 01 स्थायी वारंट, थाना चिल्फी द्वारा 41 समंस, 20 जमानती वारंट, 04 गिरफ्तारी वारंट, 01 स्थायी वारंट, चौकी साकेत द्वारा 14 समंस, 08 जमानती वारंट, 04 गिरफ्तारी वारंट, चौकी खुड़िया द्वारा 53 समंस, 06 जमानती वारंट, 02 गिरफ्तारी वारंट तामिल कराया गया है।
इस प्रकार माह जुलााई में 95.54 प्रतिशत समंस, 93.08 प्रतिशत जमानती वारंट, 57.5 प्रतिशत गिरफ्तारी वारंट एवं 2.8 प्रतिशत स्थायी वारंट तामिल कराया गया है।
इसी प्रकार माह जुलाई में कई वर्षों से फरार कुल 15 स्थायी वारंटियों को पकड़कर विधिवत् न्यायालय पेश किया गया है, जिसमें थाना पथरिया द्वारा 08 वर्षों से फरार 138 एन.आई. एक्ट के स्थायी वारंटी मुकेश साहू, 07 वर्षों से फरार 125(3) द.प्र.सं. के स्थायी वारंटी छेदूराम राजपूत, 06 वर्षों से फरार 324 भादवि का स्थायी वारंटी दिनेश निर्मलकर, 05 वर्षों से फरार 138 एन.आई. एक्ट का स्थायी वारंटी कन्हैया साहू, 05 वर्षों से फरार 138 एन.आई. एक्ट का स्थायी वारंटी गोरेलाल साहू, 05 वर्षो से फरार 34(1)क आबकारी अधिनियम का स्थायी वारंटी छेदूराम निर्मलकर, थाना चिल्फी द्वारा 15 वर्षों से फरार 304(ए) भादवि का स्थायी वारंटी कोमल उर्फ राजकुमार साहू, थाना जरहागांव द्वारा 03 वर्षों से फरार 304(ए) भादवि का स्थायी वारंटी धनेश्वर, थाना लालपुर द्वारा 10 वर्ष से फरार 279, 337, 338 भादवि का स्थायी वारंटी सुनील कुमार, थाना फास्टरपुर द्वारा 08 वर्षों से फरार 125 द.प्र.सं. का स्थायी वारंटी रमाकांत सिंह ठाकुर, थाना मुंगेली द्वारा 18 वर्षों से फरार धारा 294, 323, 506, 225, 34 भादवि का स्थायी वारंटी धर्मेन्द्र कुमार, थाना लोरमी द्वारा 11 वर्षों से फरार धारा 34(1) आबकारी अधिनियम का स्थायी वारंटी मेलूराम, 08 वर्षों से फरार धारा 294, 506बी, 323, 325, 34 भादवि का स्थायी वारंटी नरेश गोड़, 02 वर्षों से फरार एन.आई. एक्ट का स्थायी वारंटी कृपाल प्रसाद कश्यप को पकड़कर विधिवत न्यायालय पेश किया गया है।