ताजा खबरें

CG Budget 2023: अभिभाषण की आड़ में कौशिक ने सरकार पर साधा निशाना।

 

रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा बजट सत्र का आज पहला दिन था. राज्यपाल के अभिभाषण के बाद स्पीकर चरणदास महंत ने आगे की जानकारी देते हुए आज के लिए विधानसभा की कार्यवाही को स्थगित कर दिया. इसके बाद अब भाजपा नेता धरमलाल कौशिक ने सरकार पर निशाना साधा है।

 

दरअसल, धरमलाल कौशिक ने राज्यपाल के अभिभाषण की आड़ में सरकार को घेरे में लेने की कोशिश की है. उन्होंने कहा है कि जिस प्रकार से सरकार के द्वारा महामहिम से अभिभाषण जो पढ़ाया गया वास्तविक तौर पर वह पूरे प्रदेश में यदि आप देखेंगे तो संवैधानिक संकट की स्थिति बनी हुई है. एक तरफ उनके खिलाफ में यह लोग कोर्ट जाते हैं. इसका मतलब यही है कि सरकार उनको राज्यपाल मानने को तैयार नहीं है और दूसरी तरफ उनसे अभिभाषण पढ़वाया जा रहा है।

 

आगे अपनी बात रखते हुए कौशिक ने कहा है कि यह सरकार संवैधानिक संस्थाओं को चोट पहुंचा रही है। उनको अपमानित कर रही है. इस सरकार की नियति बन चुकी है और जानबूझकर सरकार के द्वारा यह लगातार प्रयास किया जा रहा है.

 

पेपर लेस बजट के फायदे –

 

सरकार के करोड़ों रुपए बचेंगे

पेपरलेस होने से कई पेड़ कटने से बचेंगे

पर्यावरण की रक्षा होगी- काम आसान होगा

कर्मचारियों की दौड़-भाग बचेगी

​​​​​​इन मुद्दों पर हंगामे के आसार

 

भाजपा बजट सत्र को छोटा करने का सत्ता पक्ष पर आरोप लगा रही है। इसके अलावा विपक्ष विधानसभा में पीएम आवास योजना, कानून व्यवस्था, नियमितीकरण जैसे मुद्दों पर कांग्रेस सरकार को घेरने की कोशिश करेगी। इसकी तैयारी के लिए आज शाम 7 बजे बीजेपी विधायक दल की बैठक रखी गई है।

ब्रेकिंग न्यूज़  : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय पहुंचे कुरडेग,भाजपा के परिवर्तन यात्रा में हुए शामिल, झमाझम बारिश के बावजूद लोगों की उमड़ी भीड़, सीएम विष्णुदेव साय ने कही बड़ी बात…….

ब्रेकिंग न्यूज़ : भ्रष्टाचार पर मुख्यमंत्री का जीरो टॉलरेंस, पाठ्य पुस्तक निगम के महाप्रबंधक को किया निलंबित,मुख्यमंत्री ने अधिकारियों द्वारा पुस्तकों को लापरवाहीपूर्वक रद्दी बनाने की घटना का तत्काल लिया संज्ञान,जांच में प्रथम दृष्टया लापरवाही पाए जाने पर राज्य प्रशासनिक सेवा के अफसर को किया गया निलंबित,,,

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की पहल पर मुस्कूटी से मुख्य मार्ग तक सड़क निर्माण के लिए मिली स्वीकृति,4 करोड़ 28 लाख रूपए की लागत से बनेगी डामरीकरण सड़क,ग्रामीणों में खुशी की लहर, मुख्यमंत्री निवास पहुंचकर जताया सीएम साय का आभार,,

Rashifal