Breaking News
Good policing : पुलिस अधीक्षक ने महानदी के टापू में फंसे लोगों को बाहर निकालने वाले पुलिसकर्मियों एवं ग्रामीणों को किया सम्मानित,GOOD NEWS : जिले की पुलिस चला रही विशेष जागरूकता अभियान, सार्वजनिक स्थानों, साप्ताहिक बाजारों में उड़ान सामर्थ्य का, हौसले का अभियान के तहत,अभिव्यक्ति ऐप सहित,गुड-टच, बैड-टच, यातायात, साईबर एवं महिला संबंधी अपराधों को लेकर कर रही जागरूक,,,,,पढ़िएशहर में यातायात व्यवस्था,यात्रियों की सुविधा,और पार्किंग सहित बसों के स्टॉपेज को लेकर ,यातायात प्रभारी,और प्रभारी मुख्य नगरपालिका अधिकारी ने ली बस संचालकों, बस चालकों एवं बस एजेंटों की बैठक, दिए आवश्यक दिशा निर्देश,,धमतरी क्राइम : एयरटेल कंपनी के टॉवर लगाने के नाम पर ठगी करने वाले 9 आरोपियों को कुरूद पुलिस ने रायगढ़ से किया गिरफ्तार,आरोपियों के विरुद्ध छत्तीसगढ़ मध्यप्रदेश सहित अन्य जिलों में भी है अपराध दर्ज,CG CRIME : ठगों पर पुलिस की कार्यवाही, करोडों की ठंडी करने वाले चिटफंड कंपनी के दो डायरेक्टरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 9 डायरेक्टरों को मुंगेली पुलिस कर चुकी पूर्व में गिरफ्तार,,छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष किरणमयी नायक ने परिवार परामर्श केन्द्र जांजगीर का किया भ्रमण, पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल से दैनिक क्रियाकलापों के संबंध में की चर्चा Breaking news : तीन लाख की सुपारी लेकर निर्मम हत्या, 8 आरोपियों को गिरफ्तार करने में पुलिस को मिली सफलता, आरोपियों ने गड़ा धन निकालने का झांसा देकर दिया था घटना को अंजाम, मुंगेली पुलिस की विशेष टीम किस तरह पहुंची हत्यारों तक पढ़िए पूरी खबर,,,,The Prime NewsBreaking Mungeli : गांजा तस्करों पर पुलिस की बड़ी कार्यवाही 5 तस्करो को पुलिस ने किया गिरफ्तार, आरोपियों के कब्जे से गांजा सहित दो लक्जरी कार जप्त, जिसकी कीमत 12 लाख रुपए से अधिक, नशे के सौदागरों मचा हड़कंप,,,CRIME :  नशे के विरूद्ध मुंगेली पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही, बीते 5 दोनो में 11 पर आबकारी एक्ट की कार्यवाही,वहीं अवैध शराब बेचने वाले 2 आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे,आरोपियोें के कब्जे से अवैध शराब भी जप्त,,,,CRIME NEWS : महिला संबंधी अपराध पर मुंगेली पुलिस की बड़ी गई कार्यवाही, दो नाबालिग अपहृता को को किया बरामद,नाबालिग का अपहरण कर दुष्कर्म करने वाले आरोपी को कबीरधाम से किया गिरफ्तार,,

सीजी कोरोना गाइडलाइन: छत्तीसगढ़ में कोरोना को लेकर अलर्ट, गाइडलाइन हुआ जारी।

 

रायपुर: छत्तीसगढ़ में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग के सचिव प्रसन्ना आर. ने सभी कलेक्टरों को अलर्ट करते हुए दिशा-निर्देश जारी किया है।

 

उन्होंने सभी कलेक्टर को जारी पत्र में 8 बिंदुओं पर गाइडलाइन जारी कर कहा है कि…

 

जिले अंतर्गत सर्दी, खांसी, जुकाम के लक्षण (Influenzae Like Illness & SARI) के प्रकरणों की सतत निगरानी किया जाए तथा ऐसे प्रत्येक प्रकरण की कोविड-19 हेतु जाँच किया जाए।

वर्तमान में कुछ जिलों में कोविड- 19 जांच संख्या अत्यंत कम है, अतः जिले अंतर्गत कोविड-19 जांच संख्या में वृद्धि किया जाये | प्रत्येक जिले में कम से कम प्रतिदिन 100 कोविड- 19 जांच अवश्य किया जावे।

कोविड-19 जांच हेतु यथा संभव RTPCR विधि से ही किया जावे, जिससे की प्रत्येक धनात्मक प्रकरण की WGS जाँच किया जा सके।

कोविड-19 जांच में धनात्मक आने वाले प्रत्येक प्रकरण की Whole Genome Sequencing जांच हेतु सैंपल अनिवार्य रूप से भेजा जाये |

कोविड- 19 धनात्मक प्रकरणों के संपर्क व्यक्तियों की पहचान कर लक्षण वाले व्यक्तियों की कोविड- 19 जांच किया जावे।

कोविड-19 प्रकरणों के उपचार हेतु अस्पतालों में बिस्तरों, ऑक्सीजन बिस्तर, आई सी यू बिस्तरों, वेंटिलेटर, मेडिकल ऑक्सीजन, दवाइयां इत्यादि की उपलब्धता सुनिश्चित किया जावे ।

उपरोक्त तैयारियों हेतु दिनांक 10 एवं 11 अप्रैल 2023 को सभी जिलों में एक साथ Mock-Drill आयोजित है, जिसमे जिले अंतर्गत समस्त स्वास्थ्य संस्थाओं को भाग लिया जाना सुनिश्चित किया जाए।

कोविड-19 से बचाव हेतु आम जनता में कोविड अनुरूप व्यवहार (Covid Appropriate Behavior) का पालन करने हेतु निम्नानुसार प्रचार प्रसार किया जावे।

 

i.सर्दी, खांसी, जुकाम एवं बुखार के लक्षण वाले व्यक्तियों को तत्काल कोविड- 19 जांच करावें।

 

॥. वृद्ध जनों एवं अन्य बीमारियों (जैसे- डायबिटीज, उच्च रक्तचाप, कैंसर, किडनी की बीमारियों इत्यादि) से ग्रषित एवं कम रोग प्रतिरोधक क्षमता वाले व्यक्तियों को भीड़-भाड़ वाले स्थानों में जाने से बचना चाहिए।

 

|||. किसी भी व्यक्ति को भीड़-भाड़ वाले एवं कम हवादार वाले स्थानों में जाने की आवश्यकता हो, तो मास्क अवश्य लगाएं।

iv. खांसते एवं छींकते समय रुमाल या टिश्यू पेपर से मुंह एवं नाक को ढँक लें।

 

V. सर्दी जुकाम वाले व्यक्तियों के संपर्क में आने से बचें।

 

vi. व्यक्तिगत स्वक्षता का ध्यान रखे एवं समय समय पर हाँथ धोते रहें। अतः कोविड-19 संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम हेतु उपरोक्तानुसार कार्यवाही करते हुए अधो- हस्ताक्षरकर्ता को अवगत कराना सुनिश्चित करें।

Corona live

GOOD NEWS : जिले की पुलिस चला रही विशेष जागरूकता अभियान, सार्वजनिक स्थानों, साप्ताहिक बाजारों में उड़ान सामर्थ्य का, हौसले का अभियान के तहत,अभिव्यक्ति ऐप सहित,गुड-टच, बैड-टच, यातायात, साईबर एवं महिला संबंधी अपराधों को लेकर कर रही जागरूक,,,,,पढ़िए

शहर में यातायात व्यवस्था,यात्रियों की सुविधा,और पार्किंग सहित बसों के स्टॉपेज को लेकर ,यातायात प्रभारी,और प्रभारी मुख्य नगरपालिका अधिकारी ने ली बस संचालकों, बस चालकों एवं बस एजेंटों की बैठक, दिए आवश्यक दिशा निर्देश,,

धमतरी क्राइम : एयरटेल कंपनी के टॉवर लगाने के नाम पर ठगी करने वाले 9 आरोपियों को कुरूद पुलिस ने रायगढ़ से किया गिरफ्तार,आरोपियों के विरुद्ध छत्तीसगढ़ मध्यप्रदेश सहित अन्य जिलों में भी है अपराध दर्ज,

Breaking news : तीन लाख की सुपारी लेकर निर्मम हत्या, 8 आरोपियों को गिरफ्तार करने में पुलिस को मिली सफलता, आरोपियों ने गड़ा धन निकालने का झांसा देकर दिया था घटना को अंजाम, मुंगेली पुलिस की विशेष टीम किस तरह पहुंची हत्यारों तक पढ़िए पूरी खबर,,,,The Prime News

Breaking Mungeli : गांजा तस्करों पर पुलिस की बड़ी कार्यवाही 5 तस्करो को पुलिस ने किया गिरफ्तार, आरोपियों के कब्जे से गांजा सहित दो लक्जरी कार जप्त, जिसकी कीमत 12 लाख रुपए से अधिक, नशे के सौदागरों मचा हड़कंप,,,

Rashifal

error: Content is protected !!