CG CRIME: अवैध रकम के साथ 1 आरोपी गिरफ्तार,आरोपी के कब्जे से 9 लाख 40 हजार नगदी सहित एक ब्रेजा कार भी बरामद।

SHARE:

 

जांजगीर जिले की शिवरीनारायण पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि एक सफेद रंग के ब्रेजा कार क्रमांक सीजी 12 ए आर 6374 में एक व्यक्ति भारी मात्रा में अवैध नगदी रकम लेकर पामगढ़ से शिवरीनारायण की ओर आ रहा है जिस पर शिवरीनारायण पुलिस द्वारा एचपी पेट्रोल पंप शिवरीनारायण मेन रोड के पास पहुँचकर नाकाबंदी कर कार चालक का इंतजार करने लगे कुछ समय पश्चात पामगढ़ खरौद तरफ से तरफ से एक सफेद कार आते दिखी तो उक्त कार को रोककर कार चालक से उसका नाम पता पूछा गया तो अपना नाम सम्राट दिवाकर उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम सेमीपाली थाना उरगा जिला कोरबा छत्तीसगढ़ का रहने वाला बताया। कार की तलाशी लेने पर पीछे वाली सीट में एक काले रंग की पॉलिथीन में  भरे  9,40000 रुपए एवं  एक काले रंग की छोटे बैग में 12 नग सील, एक स्टांप पैड रखें मिला। तब कार चालक सम्राट दिवाकर को नकदी रकम एवं रबर सील पैड के संबंध में वैध कागजात पेश करने पर कोई वैध कागजात नहीं होना बताया गया। तब कार क्रमांक सीजी 12 ए आर 6374 को मय चाबी आरसी बुक को घटना में प्रयुक्त होने पर एवं नगदी रकम 9,40000 रुपए, 12 नग रबर सील, एक स्टांप पैड को चोरी का रकम होने की संदेह पर जप्त किया गया।

 

जिस पर आरोपी के विरुद्ध इस्तगासा क्रमांक 03/22 धारा 41 (1-4) 379 के तहत कार्यवाही कर आरोपी को न्यायिक रिमांड में भेजा गया।

 

उक्त कार्यवाही में निरीक्षक रविन्द्र अनंत,प्रधान आरक्षक परमानन्द घृतलहरे,रुद्र नारायण कश्यप,किशोर दीवान,आरक्षक लीला राम साहू, योगेश बंजारे, एवं विकाश शर्मा का विशेष योगदान रहा।

Mohit Prakash
Author: Mohit Prakash

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सबसे ज्यादा पड़ गई

श्री राम नवमी जन्मोत्सव पर अष्ट प्रहरी का आयोजन, भव्य कलश यात्रा में शामिल हुए हजारों श्रद्धालु, कल से शुरू होगा हरे कृष्ण हरे राम का जाप,विधायक गोमती साय,जिला पंचायत अध्यक्ष सालिक साय,पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील गुप्ता सहित जुटे

बगिया में मुख्यमंत्री ने किया 72 लाख के हेलीपेड लाउंज और 28 हेक्टेयर पर्यावरण वाटिका का लोकार्पण, विकसित हो रहा है जशपुर का नया पर्यटन केंद्र—रोजगार, पर्यावरण और बुनियादी सुविधाओं को लेकर मिली बड़ी सौगात,