ताजा खबरें

CG CRIME : अवैध शराब के विरुद्ध संयुक्त टीम द्वारा विशेष अभियान के तहत की गई कार्रवाई में 2 पुरुष एवम 1 महिला आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा गया न्यायिक रिमांड पर,,,

जांजगीर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 22 जून 2023 को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुआ कि ग्राम बिलारी में सियाराम, ग्राम सलखन में नरेश एवम ग्राम बोरसी पामगढ़ में शांति बाई द्वारा अवैध रूप से कच्ची महुआ शराब बिक्री कर रहे हैं की सूचना पर विशेष टीम पुलिस द्वारा रेड कार्यवाही कर आरोपी सियाराम के कब्जे से 40 लीटर कच्ची महुआ, आरोपी नरेश के कब्जे से 60 लीटर कच्ची महुआ शराब जप्त कर बरामद किया जाकर आरोपियों के विरुद्ध थाना शिवरीनारायण में धारा 34(2) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध, किया जाकर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया तथा महिला आरोपी श्रीमती शांति बाई के कब्जे से 06 लीटर कच्ची महुआ शराब को बरामद किया जाकर थाना पामगढ़ में धारा 34(2) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया जाकर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

सम्पूर्ण कार्यवाही में श्री शैलेन्द्र पांडे उप पुलिस अधीक्षक जांजगीर, निरीक्षक विवेक कुमार पाण्डेय, निरी रविंद्र अनंत, asi बेसज्जर लकड़ा, महिला प्रधान आर एनुका तिर्की का योगदान सराहनीय रहा।

विष्णु के सुशासन में स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार को लेकर एक और बड़ा कदम,राज्य के चार नवीन मेडिकल कालेज भवन निर्माण के लिए 1020 करोड़ रूपए का ई-टेंडर जारी,24 माह में पूरा होगा निर्माण कार्य, सीजीएमएससी होगी निर्माण एजेंसी,,

धर्म संस्कृति : AKS की महत्वाकांक्षी पर्यावरण जागरूकता अभियान का हुआ भव्य शुभारंभ,अर्चना गोस्वामी की सुरीली स्वर का शहर में बिखरा जादू,जुटी ऐतेहासिक भीड़,व्यवस्था बनाएं रखने पुलिस और स्वयंसेवकों ने बहाया पसीना,,

Rashifal