ताजा खबरें

CG CRIME : खेत में रखे धान को आग लगाने वाला आरोपी गिरफतार,प्रकरण में सम्मिलित अन्य आरोपी की तलाश जारी,

 

जांजगीर खेत मे रखे धान को आग लगाने के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी मुनीन्द्र कुमार पटेल उम्र 29 वर्ष निवासी नवापारा द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया कि प्रार्थी के खेत मे धान कटाई के बाद रखे करपा को गेंदराम पटेल निवासी नवापारा ब अपने अन्य साथी के साथ मिलकर खेत में काम कर रहे मजदुर को गाली गलौज कर आग लगा दिया। जिससे प्रार्थी का करीबन 126000 रू० का नुकसान हो गया।

 

प्रार्थी के रिपोर्ट पर आरोपियों के विरुद्ध थाना बलौदा में अपराध क्रमांक 506/2022 धारा 294, 427, 435, 34 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण के आरोपी आरोपी गेंदराम पटेल उम्र 56 वर्ष नवापारा ब थाना बलौदा को गिरफतार कर विधिवत कार्यवाही किया गया।

 

उक्त कार्यवाही में उपनिरीक्षक गोपाल सतपथी, प्रधान आर0 सेख सफीउल्लाह आर0 चन्द्रकांत कश्यप आर0 श्यामभूषण राठौर एवं लखेश विश्वकर्मा का सराहनीय योगदान रहा।

विष्णु के सुशासन में स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार को लेकर एक और बड़ा कदम,राज्य के चार नवीन मेडिकल कालेज भवन निर्माण के लिए 1020 करोड़ रूपए का ई-टेंडर जारी,24 माह में पूरा होगा निर्माण कार्य, सीजीएमएससी होगी निर्माण एजेंसी,,

धर्म संस्कृति : AKS की महत्वाकांक्षी पर्यावरण जागरूकता अभियान का हुआ भव्य शुभारंभ,अर्चना गोस्वामी की सुरीली स्वर का शहर में बिखरा जादू,जुटी ऐतेहासिक भीड़,व्यवस्था बनाएं रखने पुलिस और स्वयंसेवकों ने बहाया पसीना,,

Rashifal