Breaking News
POLICE : यातायात पुलिस जशपुर द्वारा एन एच 43 मेंआम नागरिकों को यातायात नियमों के प्रति किया जा रहा है जागरूक,CG Breaking : अत्यावश्यक सेवा संधारण को देखते हुए शासन ने पटवारियों के कार्य करने से इंकार किये जाने का किया प्रतिषेध,छत्तीसगढ़ अत्यावश्यक सेवा संधारण तथा विच्छिन्नता निवारण अधिनियम 1979 की शक्तियों का प्रयोग करते हुए जारी किया गया आदेशतेज रफ्तार कार की चपेट में आया सायकिल सवार, घटना स्थल पर ही हुई मौत, सरगांव पुलिस ने कार चालक को लिया हिरासत में, कर रही कार्यवाही,CRIME VIDEO : लाखों के सोने-चांदी के जेवरात एवं नगदी रकम चोरी करने वाले तीन आरोपियों को बिरेझर पुलिस ने किया गिरफ्तार, CG CRIME : दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार करने में पुलिस को मिली सफलता, पामगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा,Police : यातायात पुलिस के द्वारा शहर में चलने वाले ऑटो वाहनों के दस्तावेज की गई जांच,साथ ही स्वास्थ्य शिविर लगा कर ऑटो चालकों का कराया स्वास्थ्य परीक्षण,,,समाजसेवी हनुमान प्रसाद जैन को श्रद्वाजंलि देने छत्तीसगढ़ सहित अन्य राज्यों से पहुंचें अतिथि,अधिवार्षिकी आयु पूर्ण करने पर इकाई में पदस्थ 2 आरक्षक अपने पद से सेवानिवृत्त हुये, प्रभारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री बी.पी. राजभानू (भा.पु.से.) द्वारा विदाई समारोह का आयोजन कर सम्मानित करते हुए भावभीनी विदाई दी गई,Police mungeli : जिले में पुलिस सड़क दुर्घटना में कमी लाने के लिए चला रही जागरूकता अभियान, नियमों का उल्लंघन करने वालों पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत साढ़े 3 सो से अधिक लोगों पर 1 लाख रुपये से अधिक की चालानी कार्यवाही,CG CRIME : मारपीट कर 50 हजार की लूट करने वाले दो आरोपियों को 48 घंटे के अंदर पुलिस ने किया गिरफ्तार, आरोपियों के कब्जे से लूट की रकम सहित घटना में प्रयुक्त स्कूटी जप्त,,,

CG CRIME : सट्टा पर पुलिस की बड़ी कार्यवाही, सट्टा ऐप भिलाई के ऑपरेटर ने केवल 4 दिन में किया करीब 18 लाख का कारोबार, ब्रांच नंबर 190 को दुर्ग पुलिस ने किया ध्वस्त

 

 

भिलाई: ऑन लाईन सट्टा महादेव एप्प के विरूद्ध नये साल के पहले दिन दुर्ग पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए जिला बालाघाट के वारासिवनी में महादेव बुक नंबर 190 ब्रांच को ध्वस्त किया है। केवल 4 दिन में ही करीब 18 लाख रुपए का कारोबार करने वाले 6 आरोपियों के कब्जे से 03 नग लेपटॉप, 14 नग मोबाईल एवं एटीएम कार्ड बरामद किए गए हैं। महादेव बुक से जुड़े अन्य मोबाईल नंबरों का हुआ खुलासा हुआ है । प्राप्त बैंक खातों एवं मोबाईल नंबरों के सूक्ष्म विश्लेषण पर बड़े खुलासें होने की संभावना भी व्यक्त की गई है।

 

पुलिस अधीक्षक दुर्ग डॉ. अभिषेक पल्लव ने आज पुलिस नियंत्रण कक्ष में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान बताया कि महादेव आई.डी. ऐप्प के माध्यम से ऑन लाईन सट्टा का कारोबार करने वाले संदेहियों पर नजर रखी जा रही है । पूर्व में एण्टी क्राईम सायबर युनिट एवं थाना भिलाई भट्टी की संयुक्त टीम के द्वारा ऑनलाईन सट्टा कारोबारियों के विरूद्ध कार्यवाही की गई थी, उक्त कार्यवाही के दौरान ऑन लाईन सट्टा महादेव एप्प से जुड़े अन्य व्यक्तियों के संबंध में साक्ष्य एकत्रित किया गया था, इसी क्रम में एण्टी क्राईम एण्ड सायबर यूनिट व थाने की टीम को वारासिवनी जिला बालाघाट के एक मकान में, दुर्ग-भिलाई के व्यक्तियों द्वारा ऑन-लाईन सट्टा महादेव एप्प के संचालन की सूचना प्राप्त हुई, एण्टी क्राईम एण्ड सायबर यूनिट प्रभारी निरीक्षक संतोष मिश्रा एवं थाना प्रभारी भिलाई भट्टी निरीक्षक के.के.कुशवाहा के नेतृत्व में विशेष टीम वारासिवनी जिला बालाघाट के लिये रवाना की गई, टीम द्वारा सूचना के आधार पर हाउसिंग बोर्ड कालोनी वारासिवनी जिला बालाघाट के एक किराये के मकान में दबिश देकर ऑन-लाईन सट्टा महादेव ब्रांच का संचालन कर रहे 06 आरोपियों को पकड़ा गया । उक्त ब्रांच के आरोपियों के कब्जे से 03 नग लैपटॉप, 14 नग मोबाईल, एटीएम कार्ड एवं दस्तावेज जप्त किया गया जो कि ऑन लाईन सट्टे के कारोबार में उपयोग में लाया जा रहा था। हिरासत में लिये गये व्यक्तियों पर वैधानिक कार्यवाही थाना भिलाई भट्टी की जा रही है।

 

उक्त कार्यवाही में एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट से सउनि पूर्ण बहादुर, चंद्रशेखर सोनी, आरक्षक अनुप शर्मा, समीम, जुगनु सिंह थाना भिलाई भट्टी से सउनि नागेन्द्र बंछोर की सराहनीय भूमिका रही।

 

आरोपीगण:

 

1. आशीष मेहरा पिता स्व.बलिंदर मेहरा उम्र 30 वर्ष पता जोन 03 खुर्सीपार मिलाई।

 

2. संदीप चौधरी पिता राजकुमार चौधरी उम्र 28 वर्ष गणेश मंदिर रोड खुर्सीपार

 

3. मो. इमरान पिता मो. इकबाल उम्र 32 वर्ष पता कैलाश नगर भिलाई।

 

4. आकाश यादव पिता उदयराज यादव उम्र 22 साल पता बालाजी नगर खुर्सीपार मिलाई ।

 

5. यमेन्द्र वर्मा पिता विदेश वर्मा उम्र 22 वर्ष पता कैम्प 2 शारदा पारा छावनी भिलाई।

 

6. विनय कुमार पिता अभय कुमार उम्र 33 वर्ष पता जलेबी चौक छावनी भिलाई ।

CG Breaking : अत्यावश्यक सेवा संधारण को देखते हुए शासन ने पटवारियों के कार्य करने से इंकार किये जाने का किया प्रतिषेध,छत्तीसगढ़ अत्यावश्यक सेवा संधारण तथा विच्छिन्नता निवारण अधिनियम 1979 की शक्तियों का प्रयोग करते हुए जारी किया गया आदेश

अधिवार्षिकी आयु पूर्ण करने पर इकाई में पदस्थ 2 आरक्षक अपने पद से सेवानिवृत्त हुये, प्रभारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री बी.पी. राजभानू (भा.पु.से.) द्वारा विदाई समारोह का आयोजन कर सम्मानित करते हुए भावभीनी विदाई दी गई,

Rashifal

error: Content is protected !!