ताजा खबरें

CG CRIME : छत्तीसगढ़ ओडिसा सीमा पुलिस ने कार से पदार्थ तस्करी कर रहे 2 अन्तर्राज्यीय तस्करो को किया गिरफ्तार,आरोपियों के कब्जे से 16 किलो गांजा ओर कार जप्त।

 

जशपुर: जिले की तपकरा पुलिस ने गांजा तस्करी करते 2 तस्करों को गिरफ्तार किया आरोपीयो के कब्जे से 16 किलो गांजा सहित कार्य की है आरोपी उड़ीसा से छत्तीसगढ़ के रास्ते उत्तर प्रदेश गांजा की तस्करी कर रहे थे, पुलिस अधीक्षक कार्यालय से मिली जानकारी अनुसार पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज रामगोपाल गर्ग (भा.पु.से.), उप पुलिस महा. एवं वरि.पुलिस अधीक्षक डी. रविशंकर (भा.पु.से.) एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जशपुर उमेश कुमार कश्यप द्वारा जिले के समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले के विरूद्ध एवं नशे के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है, इसी तारतम्य में बीती रात्रि में तपकरा पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली की एक सफेद रंग की स्वीफ्ट कार क्र. MH 04 GD 5673 में व्यक्ति मादक पदार्थ गांजा लोड कर ओड़िसा की ओर से उत्तर प्रदेश की ओर बनडेगा नामनी रोड से ले जाने वाले हैं, इस सूचना पर तत्काल थाना तपकरा से उ.नि. के.पी. सिंह मय स्टाॅफ के मौके पर जाकर चेक पोस्ट पर नाकाबंदी कर वाहनों की चेकिंग कर रहे थे, उसी दौरान एक सफेद रंग का स्वीफ्ट कार क्र. MH 04 GD 5673 में सवार 02 व्यक्ति आये जिन्हें रोककर उनका नाम पूछ कर गांजा रखने के संबंध में पूछताछ कर वाहन की तलाशी लेने पर मादक पदार्थ गांजा 16 किलोग्राम कीमती 01 लाख 60 हजार रू. का मिलने पर जप्त कर आरोपियों को अभिरक्षा में लिया गया। पूछताछ में आरोपियों ने उक्त मादक पदार्थ गांजा को उत्तर प्रदेश की ओर ले जाना बताये। आरोपियों का कृत्य धारा 20 (बी) एन.डी.पी.एस. का अपराध पाये जाने पर *आरोपी 1- सतीष कुमार गौंड उम्र 26 साल निवासी बेसार अशरोपुर थाना सुजानगंज जिला जौनपुर (उत्तर प्रदेश) (2) आरन मुठा मांझी उम्र 25 साल निवासी महागुडी थाना बासुनीगांव जिला कंधमाल (ओड़िसा)* को दिनांक 19.07.2023 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।

➡️विवेचना कार्यवाही एवं आरोपियों की धरपकड़ में पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कुनकुरी श्री संदीप मित्तल, थाना प्रभारी तपकरा निरीक्षक हर्षवर्धन चौरासे, उ.नि. के.पी. सिंह, स.उ.नि. जयनंदन मार्बल, आर. 514 राजकुमार यादव, आर. 349 अनिल पैंकरा, आर. 588 बृषिकेशन पैंकरा एवं बेरियर स्टाॅफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

ब्रेकिंग न्यूज़  : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय पहुंचे कुरडेग,भाजपा के परिवर्तन यात्रा में हुए शामिल, झमाझम बारिश के बावजूद लोगों की उमड़ी भीड़, सीएम विष्णुदेव साय ने कही बड़ी बात…….

ब्रेकिंग न्यूज़ : भ्रष्टाचार पर मुख्यमंत्री का जीरो टॉलरेंस, पाठ्य पुस्तक निगम के महाप्रबंधक को किया निलंबित,मुख्यमंत्री ने अधिकारियों द्वारा पुस्तकों को लापरवाहीपूर्वक रद्दी बनाने की घटना का तत्काल लिया संज्ञान,जांच में प्रथम दृष्टया लापरवाही पाए जाने पर राज्य प्रशासनिक सेवा के अफसर को किया गया निलंबित,,,

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की पहल पर मुस्कूटी से मुख्य मार्ग तक सड़क निर्माण के लिए मिली स्वीकृति,4 करोड़ 28 लाख रूपए की लागत से बनेगी डामरीकरण सड़क,ग्रामीणों में खुशी की लहर, मुख्यमंत्री निवास पहुंचकर जताया सीएम साय का आभार,,

Rashifal