ताजा खबरें

CG CRIME : महिला सम्बन्धी अपराधों में की जा रही लगातार आरोपियो की गिरफ्तारी,पत्नी बताकर इंस्टाग्राम एवं फेसबुक में फोटो अपलोड करने वाले आरोपी को बम्हनीडीह पुलिस ने पहुँचाया सलाखों के पीछे,

 

 

जांजगीर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थिया ने दिनांक 13.09.2021 को थाना बम्हनीडीह में रिपोर्ट दर्ज कराई कि आरोपी आशीष कुमार जैन उर्फ हैश जैन प्रार्थीया को अपनी पत्नी बताकर इंस्टाग्राम एवं फेसबुक में गाली गलौज कर फोटो अपलोड किया जिस पर थाना बम्हनीडीह में अपराध क्रमांक 66/2021 धारा 509(ख) भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

प्रकरण की गम्भीरता को ध्यान में रखते हुये आरोपी की लगातार पतासाजी की जा रही थी। आरोपी आशीष कुमार जैन उर्फ हैश जैन उम्र 32 वर्ष निवासी कटनी मध्य प्रदेश को दिनांक 10.04.23 को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया, जहाँ से आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में जेल दाखिल किया गया।
आरोपी को गिरफ्तार करने में निरीक्षक जी.एस.राजपूत, सउनि संतोष बंजारे एवं आरक्षक अमीर सिंह पैकरा का सराहनीय योगदान रहा।

ब्रेकिंग न्यूज़  : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय पहुंचे कुरडेग,भाजपा के परिवर्तन यात्रा में हुए शामिल, झमाझम बारिश के बावजूद लोगों की उमड़ी भीड़, सीएम विष्णुदेव साय ने कही बड़ी बात…….

Rashifal