ताजा खबरें

CG CRIME : चिटफंड कंपनी बी.एन.गोल्ड के डायरेक्टर चढ़ा मुंगेली पुलिस के हत्थे, एक माह में चिटफंड कंपनी के 2 आरोपी डायरेक्टरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार,करोड़ों की ठगी का मामला,,,,

 

मुंगेली : जिले की पुलिस ने चिटफंड कंपनी के नाम पर करोड़ों रुपए की ठगी करने वाले डायरेक्टर को गिरफ्तार किया है वही बीते एक माह में पुलिस के हत्थे 2 डायरेक्टर चढ़े हैं वही अब तक पुलिस ने 6 डायरेक्टर को गिरफ्तार किया है

इस संबंध में मुंगेली पुलिस अधीक्षक कार्यालय द्वारा मिली जानकारी के अनुसार जिले के थाना सरगांव अंतर्गत चिटफंड के प्रकरण में दर्ज अपराध क्रमांक 262/16 धारा 420, 34 भादवि 3,4,5,6 चिटफंड अधिनियम व निवेशक अधिनियम के तहत बी.एन.गोल्ड चिटफंड कंपनी के 01 आरोपी डायरेक्टर गोपालदास मानिकपुरी पिता महेत्तरदास निवासी कोथारी थाना उरगा जिला कोरबा को माननीय सीजेएम न्यायालय मुंगेली से प्रोडक्शन वारंट जारी कराकर गिरफ्तार कर माननीय न्‍यायालय पेश किया गया। इसके पूर्व बी.एन. गोल्ड चिटफंड कंपनी के अन्य डायरेक्टर गुरूविंदर सिंह को सरगांव पुलिस ने दिनांक 04.जनवरी .2023 को गिरफ्तार किया था। आरोपी डायरेक्टरों के द्वारा निवेशकों की कुल 5,53,22,722/- रूपये की ठगी की गई है।
प्रकरण की विवेचना एवं आरोपी की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी निरीक्षक विश्वजीत सिंह, सउनि घनश्याम मरावी, प्रधान आरक्षक बालीराम ध्रुव, आरक्षक उमेश सोनवानी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने राष्ट्रीय वन शहीद दिवस के अवसर पर वन शहीदों को दी श्रद्धांजलि,मुख्यमंत्री ने वन शहीदों की स्मृति में वन शहीद स्मारक का किया अनावरण,वन शहीदों की स्मृति में दो मिनट का रखा गया मौन,

Rashifal