जांजगीर: पुलिस अधीक्षक कार्यालय द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक मृतिका शारदा यादव उम्र 21 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 03 बलौदा दिनांक 21.फरवरी 23 को फांसी लगा ली थी जिसके कारण उसकी मृत्य हो गई थी जिस पर थाना बलौदा में मर्ग कायम कर जांच कार्यवाही में लिया गया। मर्ग जांच पर मृतिका नवविवाहिता होने से पंचनामा कार्यवाही कार्यपालिक दण्डाधिकारी बलौदा के द्वारा किया गया। जांच के दौरान मृतिका के परिजनों के कथन के आधार पर पाया गया कि मृतिका की शादी 02 वर्ष पूर्व बलौदा निवासी सलित यादव के साथ हुई थी। शादी के बाद से ही मृतिका के पति सलित यादव, सास संतोषी बाई यादव एवं ससुर लक्ष्मण द्वारा मायके से घर बनाने के लिये पैसा लाने की बात को लेकर अक्सर मारपीट कर शारीरिक एवं मानसिक रूप से प्रताडित करते थे जिसके कारण ही मृतिका अपने ससुराल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना दिनांक के कुछ समय पूर्व भी मृतिका के साथ उसके पति, सास एवं ससुर के द्वारा मारपीट एवं ताना मारकर प्रताडित किये। संपूर्ण मर्ग जांच पर मृतिका नवविवाहिता शारदा यादव की मृत्यु दहेज हत्या होने से आरोपियों के विरुद्ध थाना बलौदा मे धारा 304 – बी, 34 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
विवेचना दौरान आरोपी पति सलित यादव उम्र 26 वर्ष, संतोषी बाई यादव उम्र 47 वर्ष, लक्ष्मण यादव उम्र 62 वर्ष सभी निवासी बलौदा वार्ड नंबर 03 को द को विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।
आरोपियों को गिरफ्तार करने एवं विवेचना कार्यवाही में उप पुलिस अधीक्षक श्री शैलेन्द्र कुमार पाण्डेय, उप निरी- गोपाल सतपथी, आर दिलीप माथुर, उमेश यादव एवं म.आर. करूणा खैरवार का सराहनीय योगदान रहा।