ताजा खबरें

CG CRIME : हरेली त्योहार के मद्देनजर,अवैध शराब के विरुद्ध जिला पुलिस एवम आबकारी विभाग की संयुक्त टीम द्वारा विशेष अभियान के तहत की गई कार्रवाई 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा गया न्यायिक रिमांड पर।

जांजगीर: पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुआ कि थाना नवागढ़ क्षेत्र के ग्राम बरभांठा, केरा एवम थाना पामगढ़ क्षेत्र के सबरिया डेरा ग्राम कमरीद में अवैध रूप से कच्छी महुआ शराब लोगो द्वारा बिक्री किया जाता है की सूचना पर विशेष टीम आबकारी एवं जिला पुलिस द्वारा रेड कार्यवाही कर आरोपियों से *(01)* मोती राम बघेल निवासी बरभांठा के कब्जे से 100 लीटर *(02)* संजय कोसले के कब्जे से 110 लीटर *(03)* श्रीमती प्रमिला कोसले से 105 लीटर तथा सबरिया डेरा ग्राम कमरीद पामगढ़ में *लावारिश हालत में 800 लीटर कच्ची महुआ शराब बरामद जिसे टीम द्वारा नस्तीकरण किया गया* कुल जुमला कच्ची महुआ शराब बरामद 1,115 लीटर कुल कीमत 1,11,500/रु

 

आरोपियों के विरुद्ध थाना नवागढ़ में धारा 34 (2) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध, किया जाकर आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा जा रहा है।

 

सम्पूर्ण कार्यवाही में श्री शैलेन्द्र पांडे उप पुलिस अधीक्षक जांजगीर, निरीक्षक रंजीत सिंह कंवर, Asi बी पी खांडेकर प्रधान आर सरीफुद्दीन, आरक्षक चंद्रहास लहरे, महिला आर रेणु कुजूर, रचना शांते एवम संयुक्त टीम आबकारी विभाग का योगदान सराहनीय रहा।

Rashifal

Verified by MonsterInsights