CG CRIME : आगामी चुनाव के मद्देनजर अवैध शराब के कारोबारीयो पर पुलिस की कार्यवाही, दो आरोपीयो को पुलिस ने किया गिरफ्तार, भारी मात्रा अंग्रेजी और देशी शराब जप्त,

जशपुर पुलिस ने आगामी चुनाव के मद्देनजर शराब की खरीद-फरोख्त करने वाले कारोबारियों के विरुद्ध कार्यवाही करनी शुरू कर दी इसी कड़ी में पुलिस ने डोकड़ा चौकी ओर फरसाबहार थाना क्षेत्र में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों से पुलिस ने देसी विदेशी शराब जप्त की है पुलिस अधीक्षक कार्यालय जशपुर से मिली जानकारी के अनुसार 22 जून के शाम को मुखबिर से दोकड़ा पुलिस को सूचना मिला कि बंदरचूआ का सुरेंद्र गुप्ता अपने पास अलग-अलग झोला में अंग्रेजी शराब, व्हिस्की, बियर के इत्यादि को अवैध रूप से लेकर अपने घर तरफ से बंदरचूआ की और विक्रय करने हेतु आ रहा है,

इस सूचना पर पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर जाकर दबिश देकर सुरेंद्र गुप्ता को शराब रखने के संबंध में पूछताछ कर तलाशी लेने पर उसके झोला से सिम्बा बियर 500 ml का 12 केन, सिम्बा बियर 650 ml का 05 नग, स्ट्रेन बियर 650 ml का 01 नग, मकडॉल विस्की 18 पॉव कुल मात्रा 14.40 लीटर कीमती ₹ 6780 /- का मिलने पर जप्त कर आरोपी सुरेंद्र गुप्ता उम्र 40 साल निवासी बंदरचूआ को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। आरोपी को गिरफ्तार करने में चौकी प्रभारी दोकड़ा asi सारथी, hc सुधीर तिग्गा, आर.23 मुकेश सारथी, रुद्रमणि यादव का योगदान रहा।

इसी तरह थाना फरसाबहार द्वारा आरोपी आनंद चौहान उम्र 40 साल निवासी तिलंगा के कब्जे से अवैध रूप से विक्रय करने हेतु रखा महुआ शराब 9 लीटर को जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।

Rashifal