जिले में जुआ-सट्टा के विरूद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में जुआ खेलने वाले 08 आरोपियों के विरूद्ध थाना पथरिया द्वारा वैधानिक कार्यवाही की गई है। जिसमें थाना पथरिया द्वारा मुखबिरों की सूचना पर ग्राम छिन्दभोग में दबिश देकर जुआ खेल रहे आरोपी 1) देवेन्द्र निर्मलकर, 2) जीतराम बंजारे, 3) प्रेमलाल पाली, 4) आकाश उर्फ भरा यादव, 5) राजेश साहू, 6) सुखचंद यादव, 7) अतुल यादव, 8) राजेश साहू के कब्जे से राशि 30340/- रूपये जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 के तहत कार्यवाही की गई है।