जिले की लोरमी ने तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है आरोपियों के कब्जे से चोरी का सामान भी बरामद किया है मुंगेली पुलिस अधीक्षक द्वारा गुरुवार को मिली जानकारी के अनुसार
प्राथी सत्यनारायण गुप्ता ने 19 जुलाई को थाना लोरमी में रिपोर्ट दर्ज कराया कि 10 जुलाई की रात्रि उसके घर से अज्ञात चोर द्वारा आलमारी में रखे सोने चांदी के जेवर एवं 5000/- रूपये नकदी चोरी की रिपोर्ट पर थाना लोरमी में अपराध क्रमांक 235/23 धारा 457, 380 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
प्रकरण में विवेचना के दौरान मुखबिरों की सूचना पर 03 आरोपियों आनंद करिहार, आकाश विश्वकर्मा एवं भगवान सिंह उर्फ कटप्पा को गिरफ्तार कर सघन पूछताछ करने पर आरोपियों द्वारा उक्त चोरी करना स्वीकार किये हैं, जिनके कब्जे से एक जोड़ी चांदी का पायल एवं अगूठी जप्त कर तीनों आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया।
प्रकरण की विवेचना एवं आरोपियों की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी निरीक्षक गौरव पाण्डेय, सउनि आजूराम गोंड़, प्रधान आरक्षक नरेश यादव, आरक्षक जितेन्द्र ठाकुर, नागेश साहू, अरूण साहू, बलदेव राजपूत, आशीष सोनी, रवि डाहिरे, विनोद ओगेरे की महत्वपूर्ण भूमिका रही।