ताजा खबरें

CG CRIME NEWS : नोकरी लगाने के नाम पर लाखों की धोखाधडी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, S.E.C.L दीपका में नौकरी लगाने के नाम से 3 लोगो को 6 लाख रूपये की ठगी,

Advertisements
Advertisements

 

जांजगीर : एसईसीएल कंपनी में नौकरी लगाने के नाम पर लाखों रुपए की ठगी करने वाले एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है आरोपी ने 3 लोगों से नौकरी लगाने के नाम पर धोखा देकर 6 लाख की ठगी की थी

Advertisements

इस संबंध में पुलिस अधीक्षक कार्यालय जांजगीर से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी जीतराम उम्र 32 साल निवासी बम्हनी थाना अकलतरा एवम 02 अन्य लोग से आरोपी देव कुमार डहरिया द्वारा निजी भूमि S.E.C.L दीपका द्धारा अधिग्रहरण किये जाने के एवज मे प्रार्थी व दो अन्य लोगो को S.E.C.L मे नौकरी लगाने के नाम से दो-दो लाख रूपये कुल 06 लाख रूपये लिये थे,

प्रार्थी व 2 अन्य का न नौकरी लगाये और न ही पैसे वापस किये आरोपी द्वारा नौकरी लगाने के नाम से पैसे लेकर धोखाधडी करने से आरोपी के विरुद्ध धारा 420 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया।

विवेचना के दौरान आरोपी देवकुमार उर्फ पराग उम्र 35 वर्ष साकिन जोरहा डबरी थाना हरदीबाजार जिला कोरबा के विरुद्ध अपराध धारा सदर का सबूत पाए जाने से विधिवत गिरफ्तार कर दिनांक 25.07.23 को न्यायिक रिमांड में भेजा गया।

उपरोक्त कार्यवाही मे निरीक्षक सत्यकला रामटेके, सउनि बी.पी.खांडेकर आरक्षक विवेक ठाकुर,बृजपाल बर्मन का सराहनीय योगदान रहा।

Advertisements

कुनकुरी में धर्मांतंरण के लिए दबाव डालने के मामले ने पकड़ा तूल,मांग पूरी ना होने पर दी हजारों समर्थकों के साथ सड़क में उतरने की चेतावनी,हॉलीक्रास नर्सिंग कॉलेज की मान्यता रद्द कर तत्काल लगाएं ताला: विजय आदित्य सिंह जूदेव

Rashifal