CG CRIME NEWS : नोकरी लगाने के नाम पर लाखों की धोखाधडी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, S.E.C.L दीपका में नौकरी लगाने के नाम से 3 लोगो को 6 लाख रूपये की ठगी,

 

जांजगीर : एसईसीएल कंपनी में नौकरी लगाने के नाम पर लाखों रुपए की ठगी करने वाले एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है आरोपी ने 3 लोगों से नौकरी लगाने के नाम पर धोखा देकर 6 लाख की ठगी की थी

इस संबंध में पुलिस अधीक्षक कार्यालय जांजगीर से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी जीतराम उम्र 32 साल निवासी बम्हनी थाना अकलतरा एवम 02 अन्य लोग से आरोपी देव कुमार डहरिया द्वारा निजी भूमि S.E.C.L दीपका द्धारा अधिग्रहरण किये जाने के एवज मे प्रार्थी व दो अन्य लोगो को S.E.C.L मे नौकरी लगाने के नाम से दो-दो लाख रूपये कुल 06 लाख रूपये लिये थे,

प्रार्थी व 2 अन्य का न नौकरी लगाये और न ही पैसे वापस किये आरोपी द्वारा नौकरी लगाने के नाम से पैसे लेकर धोखाधडी करने से आरोपी के विरुद्ध धारा 420 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया।

विवेचना के दौरान आरोपी देवकुमार उर्फ पराग उम्र 35 वर्ष साकिन जोरहा डबरी थाना हरदीबाजार जिला कोरबा के विरुद्ध अपराध धारा सदर का सबूत पाए जाने से विधिवत गिरफ्तार कर दिनांक 25.07.23 को न्यायिक रिमांड में भेजा गया।

उपरोक्त कार्यवाही मे निरीक्षक सत्यकला रामटेके, सउनि बी.पी.खांडेकर आरक्षक विवेक ठाकुर,बृजपाल बर्मन का सराहनीय योगदान रहा।

Rashifal