नशे के विरूद्ध मुंगेली पुलिस अभियान चलाकर कार्रवाई कर रही है इसी कड़ी में पुलिस ने 18.2 लीटर अवैध शराब जप्त की है वही,अवैध रूप से शराब बिक्री करने वाले करने वाले कुल 5 आरोपियों के विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की है, साथ ही थाना चिल्फी द्वारा आरोपी जगन्नाथ साहू एवं दिनेश भास्कर के कब्जे से 09 लीटर अवैध देशी शराब एवं 01 नग स्कार्पियो वाहन जप्त कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है, जिले के थाना पथरिया, फास्टरपुर एवं लालपुर द्वारा भी कार्यवाही की गई है,
पुलिस अधीक्षक कार्यालय मुंगेली से मिली जानकारी के मुताबिक मुंगेली पुलिस द्वारा नशे के कारोबारी यो पर नशा खोरी पर लगाम लगाने लगातार कार्यवाही कर रही है, इसी क्रम में थाना चिल्फी द्वारा मुखबिरों की सूचना मिली कि ग्राम गोड़खाम्ही से लंघवाटोला होते हुए जगन्नाथ साहू एवं दिनेश भास्कर नामक व्यक्ति स्कॉर्पियो क्रमांक सीजी 10 के 4555 में अवैध रूप से शराब परिवहन करते हुए मुछेल की ओर आ रहे हैं, कि सूचना पर चिल्फी पुलिस द्वारा रैतराकला पुल के पास घेराबंदी कर मुताबिक हुलिया आरोपी जगन्नाथ साहू एवं दिनेश भास्कर के कब्जे से 09 लीटर अवैध देशी शराब एवं परिवहन में प्रयुक्त 01 नग स्कार्पियो, क्रमांक सी.जी. 10 के 4555 जप्त कर आरोपी के विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया।
इसी प्रकार थाना पथरिया, फास्टरपुर एवं लालपुर द्वारा भी अलग-अलग स्थानों पर दबिश देकर अवैध रूप से शराब बिक्री करने वाले आरोपियों के विरूद्ध आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई है, जिसमें थाना पथरिया द्वारा ग्राम डाडगांव में दबिश देकर अवैध शराब का बिक्री करते आरोपी धन्नू कोसले के कब्जे से 3.9 लीटर अवैध देशी शराब, थाना फास्टरपुर द्वारा ग्राम भाठा में दबिश देकर अवैध शराब का बिक्री करते आरोपी शिवकुमार यादव द्वारा 1.9 लीटर अवैध देशी शराब तथा थाना लालपुर द्वारा ग्राम बोधापारा में दबिश देकर अवैध शराब बिक्री करते आरोपी मुकेश मिरी के कब्जे से 3.4 लीटर अवैध देशी शराब जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया है।