
नशे के विरूद्ध मुंगेली पुलिस द्वारा लागातर जिले भर में कार्यवाही की जा रही है इसी कड़ी में पुलिस ने दो दिनों में अवैध शराब बिक्री करने वाले दो आरोपियों तरूण बर्मन एवं सतीश धृतलहरे को गिरफ्तार किया है,जानकारी के मुताबिक
थाना फास्टरपुर एवं लालपुर द्वारा आरोपियों के विरूद्ध आबकारी अधिनियम के तहत की गई कार्यवाही। साथ ही 2 दिनों में सावर्जनिक स्थानों पर शराब पीने वाले 3 व्यक्तियों के विरूद्ध भी वैधानिक कार्यवाही की गई है,
जानकारी के मुताबिक पुलिस को पेट्रोलिंग के दौरान मुखबीर से सूचना मिला कि ग्राम बीजातराई भूमियापारा रोड में तरून बर्मन निवासी बिजातराई अपने ठेला में अवैध रूप से शराब ब्रिकी हेतु रखा है कि सुचना पर पुलिस टीम ग्राम बीजातराई भूमियापारा रोड आरोपी के ठेला पास पहुंचकर घेराबंदी कर तरूण बर्मन पिता धर्मेन्द्र बर्मन उम्र 24 वर्ष साकिन बीजातराई थाना फास्टरपुर के कब्जे से एक थैला गुलाबी पीला फुलदार में रखे 15 नग देशी प्लेन शराब शीलबंद प्रत्येक शीशी में 180ml भरा हुआ मात्रा 2700 बल्क लीटर कीमती 1200 रूपये एवं बिक्री रकम 550 रूपये जप्त किया गया,