CG CRIME : किशोरी को बहला फुसला कर भगाकर ले जाने और दुष्कर्म कर गर्भवती करने के मामले में आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

Picture of Mohit Prakash

Mohit Prakash

SHARE:

 

राजनांदगांव पुलिस सेमिली जानकारी के मुताबिक थाना बसंतपुर में दिनांक 19 अक्टूबर को प्रार्थिया ने रिपोर्ट दर्ज करायी थी कि उसकी नाबालिग पुत्री को अज्ञात व्यक्ति द्वारा बहला फुसलाकर अपने साथ भगाकर ले गया है कि रिपोर्ट पर थाना बसंतपुर में अपराध क्रमांक 312/2022 धारा 363 भादवि पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया। मामला महिला से संबंधित होने से हालात की जानकारी श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय प्रफुल्ल ठाकुर के निर्देशन एवं अति0 पुलिस अधीक्षक महोदय लखन पटले, नगर पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव अमित पटेल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बसंतपुर सी.आर. चन्द्रा के नेतृत्व में टीम गठित कर आरोपी की पतसाजी हेतु पुलिस टीम द्वारा तकीनीकी साक्ष्यो की मदद लेते हुए आरोपी का टॉवर लोकेशन नडसरा नागपुर महाराष्ट्र होने से पुलिस की एक टीम ने नडसरा नागपुर महाराष्ट्र से आरोपी को गिरफ्तार किया साथ ही 04 माह की गर्भवती अपहृता को भी बरामद किया गया। आरोपी इरफान खान पिता पीरदीन खान उम्र 20 साल साकिन गोल बाजार थाना कोतवाली जिला राजनांदगांव का रहने वाला है जो नाबालिग को बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया और फिर उससे शारीरिक संबंध निर्मित किया जिसके चलते नाबालिग गर्भवती हुई है। प्रकरण में अपहृता नाबालिक होने से धारा 366, 376, 376(2)(N) भादवि, 4,6 पाक्सो एक्ट जोड़ी गई। आरोपी इरफान खान को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर जुर्म कबूल करने से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा पर भेजा गया है। उक्त कार्यवाही में निरीक्षक सी0आर0 चन्द्रा, प्र0आर0 बसंत राव, म0प्र0 आरक्षक मेनका साहू, म0आर0 पेमिन कतलम की भूमिका सराहनीय रही।

Mohit Prakash
Author: Mohit Prakash

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

श्री राम नवमी जन्मोत्सव पर अष्ट प्रहरी का आयोजन, भव्य कलश यात्रा में शामिल हुए हजारों श्रद्धालु, कल से शुरू होगा हरे कृष्ण हरे राम का जाप,विधायक गोमती साय,जिला पंचायत अध्यक्ष सालिक साय,पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील गुप्ता सहित जुटे

बगिया में मुख्यमंत्री ने किया 72 लाख के हेलीपेड लाउंज और 28 हेक्टेयर पर्यावरण वाटिका का लोकार्पण, विकसित हो रहा है जशपुर का नया पर्यटन केंद्र—रोजगार, पर्यावरण और बुनियादी सुविधाओं को लेकर मिली बड़ी सौगात,