ताजा खबरें

CG CRIME : उठाईगिरी करने वाली राजगढ़ गिरोह की तीन महिलाओं को पुलिस ने किया गिरफ्तार,त्यौहारी सीजन में चैन स्नैचिंग,पर्स एवं रकम चोरी करने जैसे घटनाओं को देती है अंजाम,पढ़े पूरी खबर

Advertisements
Advertisements

 

छत्तीसगढ़ के जशपुर में उठाईगिरी करने वाली राजगढ़ गिरोह की तीन महिलाओं को जशपुर सिटी कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है, इन महिलाएं द्वारा क्षेत्र में त्यौहारी सीजन में चैन स्नैचिंग,पर्स एवं रकम चोरी करने जैसे घटनाओं को अंजाम देते है,मामले में पुलिस ने तीनों ही महिलाओं पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की है,साथ ही पुलिस ने अपने आस-पास संदेहियो बाहरी व्यक्तियों के दिखने पर तत्काल पुलिस को सूचना देने की अपील भी की है,

Advertisements

 

सिटी कोतवाली के प्रभारी रविशंकर तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया की उठाई गिरी करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है जिनमे अनुराधा सिसोदिया निवासी कड़िया थाना बोडा जिला राजगढ़ (मध्य प्रदेश) जोशनी सिसोदिया निवासी गुलखेड़ी थाना बोडा जिला राजगढ़ (मध्य प्रदेश) एवं रूबी सिसोदिया ग्राम कड़िया थाना बोडा जिला राजगढ़ को गिरफ्तार किया गया है।

उन्होंने बताया कि महिलाएं राजगढ़ गिरोह के सदस्य हैं इनका प्रमुख कार्य त्यौहारिक सीजन में भीड़भाड़ वाले इलाकों में महिलाओं का चैन स्नैचिंग करना, पर्स से पैसे चोरी करना और बैंक के आस-पास भीड़-भाड़ वाले जगह पर थैले को ब्लेड मारकर पैसे चुराना इनका प्रमुख कार्य है, उन्होंने बताया कि कुछ दिनों पहले बैंक ऑफ बड़ौदा में एक व्यक्ति के थैला काटकर पांच हजार रुपये निकालने की शिकायत थाना जशपुर में प्राप्त हुई थी जिसके बाद से ही बैंक एवं सराफा दुकानों के आसपास लगातार सादी वर्दी में महिला पुलिसकर्मी एवं पुरुष कर्मचारी लगाकर लगातार निगाह रखी जा रही थी उसी दौरान आज संदेह परिस्थितियों में बैंक ऑफ बड़ौदा के सामने उक्त महिलायें मिली, जिन्हें महिला कर्मचारियों द्वारा पकड़ कर पूछताछ के लिए थाना लाया गया एवं प्रतिबंधात्मक धाराओं में कार्यवाही करते हुये  न्यायालय में पेश किया गया, न्यायालय द्वारा उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया

उन्होंने बताया कि आरोपियों की पतासाजी एवं गिरफ्तारी में  सहायक उप निरीक्षक मनोज सिंह,प्रधान आर त्रिनाथ यादव, गायत्री गुप्ता,शोभनाथ सिंह, विनोद तिर्की, हेमंत कुजूर,सुषमा बाई,कौशल्या, पूनम तिर्की, की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Advertisements

Rashifal