ताजा खबरें

 CG CRIME : दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार करने में पुलिस को मिली सफलता, पामगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा,

जांजगीर पुलिस अधीक्षक कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक पीड़िता ने थाना पामगढ़ में दिनाँक 06.06.23 को रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनांक 19/05/23 को तबियत खराब होने से आर्युर्वेदिक डॉक्टर भारतेंदु केशव श्रीवास के घर स्थित क्लीनिक में इलाज कराने गई थी तभी आरोपी मैं तुम्हे पसंद करता हु बोलकर झांसे में लेकर जबरदस्ती दुष्कर्म किया एवं किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दिया।

➡️ पीड़िता की रिपोर्ट पर आरोपी भारतेंदु केशव श्रीवास उम्र 28 वर्ष निवासी सड़क पारा भैंसो थाना पामगढ़ के विरुद्ध अपराध क्रमांक 240/23 धारा 376(2)(N), 506 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया था।

प्रकरण की गम्भीरता को ध्यान में रखते हुए आरोपी भारतेंदु केशव श्रीवास उम्र 28 वर्ष निवासी सड़क पारा भैंसो थाना पामगढ़ को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकार करने पर आरोपी को दिनांक 06/06/23 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी पामगढ़ उपनिरीक्षक सनत कुमार मांत्रे, म. प्र.आर.बालमति यादव, आरक्षक उमेश दिवाकर, संदीप डहरिया, टिकेश्वर राठौर,रोहित साहू,राजेश कश्यप का सराहनीय योगदान रहा।

Rashifal

Verified by MonsterInsights