ताजा खबरें

CG CRIME : मोटर साईकल चोरी के फरार आरोपी को पकड़ने में पुलिस को मिली सफलता, मोटरसाइकिल भी जप्त।

 

मुंगेली: सिटी कोतवाली पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी के फरार आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है पुलिस अधीक्षक कार्यालय द्वारा मिली जानकारी के अनुसार वर्ष 2022 में सिटी कोतवाली क्षेत्र में प्लेटिना मोटर साईकल सीजी 10 ई.के. 7797 की चोरी की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 39/2022 धारा 379 भादवि पंजीबद्ध किया गया था। प्रकरण में विवेचना के दौरान मुखबिरों की सूचना से संदेही आरोपी विरेन्द्र उर्फ विरू मिश्रा निवासी ग्राम चकरभाठा थाना मुंगेली को घेराबंदी कर उसके घर से गिरफ्तार किया गया एवं सघन पूछताछ करने पर उक्त मोटर साईकल चोरी कर घर के आंगन में छिपाकर रखना स्वीकार किया है। आरोपी के कब्जे से मोटर साईकल जप्त कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया।

प्रकरण की विवेचना एवं आरोपी की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी निरीक्षक सतीश सिंह गहरवार, प्रधान आरक्षक चन्द्रकुमार ध्रुव, प्रकाश साहू, आरक्षक देवेन्द्र नागरे की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

मुख्यमंत्री साय की पहल पर आजादी के बाद विशेष पिछड़ी जनजाति कोरवा बाहुल्य महुआपनी गांव में पहली बार पहुंचेगी बिजली,पीएम जनमन योजना से तहत कार्य हुआ स्वीकृत,मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय में ग्रामीणों ने दिया था आवेदन,

Rashifal

Skip to content