⏺️ आरोपीगण मध्य प्रदेश एवं झारखंड राज्य के निवासी,
⏺️ उक्त आरोपीगण तपकरा क्षेत्र के 02 चोरी के मामलों में सम्मिलित थे,
⏺️ पहले गाड़ी में आकर सूने घर का करते थे रेकी बाद घटना को देते थे अंजाम,
⏺️ आरोपियों के विरुद्ध थाना तपकरा में अपराध क्रमांक 46/23 एवं 59/23 धारा 457, 380, 34, 411 भा.द.वि. दर्ज,
⏺️ आरोपियों ने सोने चांदी को गलाकर उसे टुकड़ों में बेच दिया था,
⏺️ आरोपियों की गिरफ्तारी में थाना केरसई (झारखंड) पुलिस का विशेष सहयोग रहा,
⏺️ आरोपी के कब्जे से सोना चांदी का 03 लाख 50 हजार रूपये का जेवरात तथा नगदी रकम 75 हजार रूपये एवं घटना में प्रयुक्त 02 मोटर सायकल कीमती 80 हजार रू. कुल जुमला 05 लाख 05 हजार रू. जप्त किया गया।
नाम आरोपीगण-
1. उचित सिंह उम्र 20 वर्ष सा0 सिसई छारदा रोड जिला गुमला झारखंड हा0मु0 महापात्रे कालोनी जशपुर जिला जशपुर छ.ग.।
2. सुमित नामदेव उर्फ सोनू उम्र 20 वर्ष सा0 पडेनिया रोड सीधी पिंकी परिहार के आरा चक्की के पास (म0प्र0) हाल मु0 हाई स्कूल के पीछे कोर्ट कालोनी जशपुर छ0ग0।
3. शिवम तुरी उम्र 20 वर्ष सा0 कुनकुरी ब्लाॅक काॅलोनी के पीछे थाना कुनकुरी जिला जशपुर छ0ग0।
4. शहंशाह खान उम्र 24 वर्ष सा0 सिसई छारदा रोड थाना सिसई जिला गुमला झारखण्ड,
5. राजा सोनी उर्फ राजा उम्र 29 वर्ष सा0 भरनो बाजार डांड के पास थाना भरनो जिला गुमला झारखण्ड।
6. संतोष सोनी उम्र 33 वर्ष सा0 सिसई कुम्हार मोड़ थाना सिसई जिला गुमला झारखण्ड।
जप्ती-
1. घटना में प्रयुक्त राड, पेंचकश, हथोड़ी, को किया गया बरामद।
2.सोना चांदी कुल कीमती 03 लाख 50 हजार रूपये एवं नगदी 75 हजार रू., मोटर सायकल 02 नग कीमती 80 हजार रू. जुमला 05 लाख 05 हजार रू. जप्त।
निम्न वारदातों में थे शामिल :-
1. थाना तपकरा के अपराध क्रमांक 46/23, 59/23 धारा 457, 380, 34, 411 भा.द.वि.
—–000—-
थाना तपकरा, क्षेत्र में हुए चोरी के प्रकरणों की जांच एवं आरोपियों की पता तलाश हेतु पुलिस महानिरीक्षक रायगढ़ रेंज श्री रामगोपाल गर्ग (भा.पु.से.), पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री डी0 रविशंकर (भा.पु.से.) एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री उमेश कश्यप के मार्गदर्शन एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस संदीप मित्तल के नेतृत्व में थाना तपकरा में सिलसिलेवार हो रही चोरी की पतासाजी हेतु टीम का गठन किया गया था जिसमें लगातार संदेहियों से पूछताछ किया जाकर पतासाजी की जा रही थी तथा झारखण्ड एवं ओड़िसा पुलिस से भी लगातार सम्पर्क किया गया। इस दौरान छत्तीसगढ राज्य के सीमा से लगे ओड़िशा एवं झारखण्ड के ग्रामों में लगातार चोरी की घटना घटित हो रही थी।
➡️दिनांक 08.06.2023 को प्रार्थी संजय कुमार गुप्ता उम्र 45 साल साकिन झिलीबेरना रोड तपकरा थाना तपकरा जिला जशपुर (छ0ग0) का थाना उपस्थित आकर लिखित आवेदन पेश कर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 05.06.2023 की सुबह 09.00 बजे यह अपने परिवार एवं अपने भाईयों के साथ इसकी भतीजी की शादी के लिये गुमला महेश्वरी भवन गया था। दिनांक 07.06.2023 को इसके भाई अशोक गुप्ता फोन करके बताया कि आपके घर का पीछे का दरवाजा खुला है लगता है कि घर में चोरी हुआ होगा जाकर देखकर बताता हॅू सूचना मिलने पर प्रार्थी अपने परिवार के साथ गुमला से अपने निजी साधन से वापस तपकरा आकर घर वालों के साथ जाकर देखा तो घर का पीछे का दरवाजा तथा घर के अन्दर रखा दो अल्मारी का लाॅक तथा अन्दर का लाॅक टुटा था ड्रेसिंग, पेटी एवं दिवान सब खुला था कपड़ा बिखरा पड़ा था अल्मारी एवं अन्य जगहों पर रखा हुआ नया-पुराना गहना सोना का मांग टीका, गला का हार, कंगन, नथिया, झुमका, कान का बाली, चेन, अंगुठी, चांदी का बिछिया, पायल, सिक्का, पानपत्ती, सुपाड़ी, मछली, को बिल के साथ एवं नगदी रकम 50,000 रू को कोई अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले गया है। प्रार्थी की लिखित रिपोर्ट पर धारा 457,380 भादवि0 का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
➡️ विवेचना के दौरान जरिये मुखबीर सूचना मिली कि आरोपी उचित सिंह, सुमित नामदेव, शिवम तुरी, जशपुर क्षेत्र में घूम रहे हैं कि सूचना पर पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कुनकुरी द्वारा अन्य स्टाॅफ के हमराह में जशपुर जाकर आरोपी उचित सिंह, सुमित नामदेव, शिवम तुरी का पता तलाश कर हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया जो उक्त तीनों आरोपियों द्वारा अपने मेमोरेण्डम कथन में तपकरा के संजय गुप्ता तथा सुरेन्द्र कंसेर के सूने घर में अपने अन्य साथियों के साथ चोरी करना स्वीकार किये तथा उक्त दोनों चोरियों में शहंशाह खान तथा 07 अन्य फरार व्यक्तियों के साथ मिलकर चोरी करना बताये तथा आरोपी उचित सिंह द्वारा घटना में प्रयुक्त एक लोहे का बडा पेचकस, लोहे का राॅड लोहे का हथौड़ा अपने कब्जे से पेश किया तथा आरोपी सुमित नामदेव द्वारा घटना में प्रयुक्त एक बड़ा पेचकस, एक लोहे का राॅड, एक लोहे का हथौड़ा पेश किया तथा आरोपी शिवम तुरी द्वारा घटना में प्रयुक्त एक सफेद रंग का सोल्ड स्कूटी पेश करने पर दिनांक 12.08.2023 को जप्त किया गया। उनके द्वारा बताया गया कि चोरी का सोना एवं जेवरात को बिक्री करने के लिये झारखण्ड का शहंशाह खान जेवरात को लेने जशपुर आया था जिससे चोरी का सोना चांदी का जेवरात को बिक्री करने बताने पर सिसई गुमला जाकर आरोपी शहंशाह खान को झारखण्ड पुलिस की मदद से पता-तलाश किया गया जो शहंशाह खान को घेराबंदी कर हिरासत में लिया गया जिसे पूछताछ करने पर उक्त आरोपियों द्वारा चोरी किये हुए माल को लेकर सोनारों के पास बेचना बताया तथा चोरी के जेवरात बिक्री का रकम को लेना बताया तथा अपने मेमोरेण्डम कथन में बताया कि उक्त चोरी का जेवरात को राजा सोनी भरनो बाजार डांड के पास तथा संतोष सोनी सोनार सिसई के पास बेचना तथा कुछ सोना चांदी का जेवरात को अपने पास रखना बताया तथा अपने कब्जे से एक सोने का लाकेट 04 नग चांदी का कड़ा इत्यादि को पेश करने पर बरामद कर कब्जा पुलिस लिया गया। आरोपी के बताये अनुसार आरोपी संतोष सोनी सिसई के पास जाकर घटना के संबंध में पूछताछ करने पर चोरी का माल जानते हुए सोना एवं चांदी का जेवरात शहंशाह से खरीदना बताया तथा अपने कब्जे से एक सोने का मंगल सूत्र एक सोने का जेवरात का गलाकर बटननुमा आकृति का बनाया हुआ सोना का बडा टुकडा चांदी का जेवरात को गलाकर बनाया हुआ चपटानुमा आकृति का 05 बडा टुकडा तथा नगदी रकम 50 हजार रूपये पेश करने पर मौके पर बरामद कर कब्जा पुलिस लिया गया। जिसके बाद सिसई के ज्वेलर राजा सोनी को पता तलाश किया गया जो उपस्थित मिला जिसे पूछताछ कर जिसका मेमोरेण्डम कथन लिया गया जो चोरी का माल जानते हुए भी सोना एवं चांदी का जेवरात खरीदना बताया तथा अपने कब्जे से एक बडा सोने का अंगुठी तथा चांदी का जेवरात को गलाकर चपटानुमा आकृति का बनाया हुआ 05 नग टुकडा तथा नगदी रकम 25 हजार रूपये पेश करने पर बरामद कर कब्जा पुलिस लिया गया कुल सभी 06 आरोपियों को हिरासत में लेकर थाना लाया गया तथा बरामद सोना चांदी एवं जेवरात को सोनार से तौल कराकर आरोपियों के संयुक्त कब्जे से जप्त किया गया जप्त उक्त सभी सोना चांदी का जेवरात का कुल कीमत 03 लाख 50 हजार रूपये होना बताया।
➡️प्रकरण के अन्य फरार 07 आरोपियों की लगातार पतासाजी की जा रही है एवं मुखबीर तैनात किया गया है। प्रकरण में उक्त 06 आरोपियों द्वारा अपराध घटित करना स्वीकार करने तथा अपराध सबूत पाये जाने से उन्हें दिनांक 13.08.2023 को गिरफ्तार किया गया है।
➡️प्रकरण में सिलसिलेवार चोरी की आरोपियों की पतासाजी एवं गिरफ्तारी में पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कुनकुरी श्री संदीप मित्तल, थाना प्रभारी तपकरा निरीक्षक हर्षवर्धन चैरासे, स.उ.नि. जयनंदन मार्बल चौकी प्रभारी करडेगा, प्र.आर. 343 मोहन बंजारे, प्र.आर. 255 राजेश कुजुर, आर. 521 प्रमोद रौतिया, आर 587 संतु राम यादव, आर. कलेष्वर पैंकरा, आर. कुलदीप खलखो की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
———000———-