ताजा खबरें

CG CRIME : कातिल प्रोफेसर को तलाश रही पुलिस, महिला टीचर की हत्या मामले में जल्द ही होगा खुलासा,NIT का प्रोफेसर ने गर्लफ्रेंड की हत्या कर हुआ फरार, भाई की शादी में शामिल होने आई थी महिला टीचर,बीच-बचाव करने आईं बहनों पर भी हमला, पढ़िए,,,

 

मुंगेली जिले के चिल्फी क्षेत्र के इलचपुर गांव में मंगलवार सुबह 4 बजे 3 बहनों पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला किया गया है। हमले में एक युवती लेखा टोंडे (34 वर्ष) की मौत हो गई है, वहीं उसकी 2 बहनें गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना में 7 संदिग्धों को हिरासत में लिए जाने की खबर सामने आ रही है, जिसमें 3 महिलाएं भी शामिल हैं। मामला चिल्फी थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, लेखा टोंडे वर्ग- 1 शिक्षाकर्मी थी। वो पेंड्रा के सरकारी स्कूल में पदस्थ थी। बताया जा रहा है कि उसका इलचपुर गांव के ही एक युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था। युवक रायपुर एनआईटी(नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी) में मैकेनिकल इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट में लेक्चरर है। अभी स्कूल में गर्मी छुट्टी चल रही है, जिसके कारण लेखा टोंडे अपने गांव इलचपुर आई हुई थी। सोमवार रात वो अपनी छोटी बहन नंदनी टोंडे (28 वर्ष) और ममेरी बहन रीना बाघे के साथ अपने कमरे में सो रही थी।

एक बहन मौके से भागी

हमले में लेखा टोंडे की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं उसकी छोटी बहन नंदनी गंभीर रूप से घायल है। ममेरी बहन रीना बाघे पर भी हमला किया गया, लेकिन वो जेसे-तैसे मौके से भागी और घर में जाकर परिवार वालों को घटना की सूचना दी। परिवार वाले जब तक मौके पर पहुंचे, आरोपी घटना को अंजाम देकर फरार हो चुके थे। परिजनों ने तुरंत चिल्फी थाना पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया गया है।

पुलिस ने घायल दोनों युवतियों को अस्पताल में भर्ती कराया है। इनमें से गंभीर रूप से घायल नंदनी को पहले लोरमी अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन उसकी गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद उसे बिलासपुर रेफर कर दिया गया है।

भाई की शादी में शामिल होने आई थी

पुलिस ने बताया कि मृतका लेखा के भाई की शादी 22 मई को होनी है। घर में शादी की तैयारियां चल रही थीं। ममेरी बहन रीना बाघे भी शादी में शामिल होने के लिए आई हुई है। रिश्तेदारों से घर भरा होने के कारण तीनों बहनें गांव के किसी और रिश्तेदार के घर में सोने के लिए गई थीं।

पुलिस ने बताया कि जांच में पता चला है कि आरोपी युवक अपने रिश्तेदारों और परिचितों के साथ घटना को अंजाम देने आया था। घायल युवती रीना ने बताया कि 7-8 लोग हमलावर थे, जिनमें 3 महिलाएं भी शामिल थीं। उसने बताया कि वो इस गांव की नहीं रहने वाली है, इसलिए किसी को भी नहीं पहचानती।

इधर पुलिस ने बताया कि मुख्य आरोपी मृतका का मोबाइल लेकर फरार है, जिसकी सरगर्मी से तलाश की जा रही है। हालांकि पुलिस ने मुख्य आरोपी का नाम बताने से फिलहाल इनकार कर दिया है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने 3 महिलाओं समेत 7 संदिग्धों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने बताया कि जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया जाएगा।

मौके पर FSL और डॉग स्क्वॉड भी मौजूद है और साक्ष्य जुटा रही है। पुलिस ने बताया कि घटना प्रेम प्रसंग में अंजाम दी गई है, लेकिन इसकी मुख्य वजह क्या है, ये अभी पता नहीं चल सका है। पुलिस ने बताया कि युवतियों पर धारदार हथियार से हमला किया गया है। शरीर पूरा लहूलुहान है। मृतका के गले को रेत दिया गया है। युवती का शव गांव के सुनसान सड़क से मिला है।

 

 

 

Corona live

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आवासहीन परिवारों को मकान निर्माण के लिए 2044 करोड़ रूपए की राशि का किया ऑनलाईन अंतरण,पीएम आवास योजना में शिकायत मिली तो सीधे कलेक्टर के ऊपर होगी कार्रवाई: मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय

मुख्यमंत्री की बड़ी घोषणा: श्रमवीरों के लिए अन्नपूर्णा दाल भात केन्द्र और बच्चों के लिए उत्कृष्ट शिक्षा योजना होगी प्रारंभ,मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने विश्वकर्मा जयंती पर आयोजित राज्य स्तरीय श्रमिक सम्मेलन में की घोषणा

विशेष लेख :प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर राष्ट्रीय पोषण अभियान बना जन आंदोलन,राष्ट्रव्यापी उत्सव के रूप में मनाया जा रहा है पोषण माह अभियान,पोषण अभियान से महिलाओं और बच्चों के आहार और व्यवहार में आ रहा सकारात्मक बदलाव,राज्य के 52 हजार से अधिक आंगनबाड़ियों में चल रहा है पोषण अभियान,

मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने की भगवान विश्वकर्मा की पूजा-अर्चना,प्रदेशवासियों को विश्वकर्मा जयंती की शुभकामनाएं दी,मुख्यमंत्री निवास में आयोजित भगवान विश्वकर्मा के हवन-पूजन में हुए शामिल

Rashifal