CG CRIME : जुआड़ियों के आड़े पर पुलिस की रेड, 13 जुआड़ियों पर कार्यवाही,10 हजार रूपये से अधिक जप्त,12 बाईक बरामद,साथ ही अवैध शराब के साथ एक गिरफ्तार,शराब भी जप्त।

SHARE:

जांजगीर: पुलिस द्वारा जुआड़ियों के अड्डे पर कार्यवाही करते हुए 13 जुआडीयों के विरुद्ध कार्यवाही की गई है इन आरोपियों के कब्जे से ₹10000 से अधिक नगद एवं 12 मोटरसाइकिल भी जप्त की गई है साथ ही रेड कार्यवाही के दौरान अवैध रूप से देसी महुआ शराब रखकर बेचने वाले एक व्यक्ति को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है पुलिस अधीक्षक कार्यालय द्वारा मिली जानकारी के अनुसार 7 दिसम्बर को जिले के थाना अकलतरा क्षेत्र के धनपुर नर्सरी चंगोरी के पास मे कुछ लोग अवैध तरिके से तासपत्ती से रुपये पैसे का दांव लगाकर काटपत्ती नामक जूआ खेल रहें है। जिसकी सूचना प्राप्त होने पर अकलतरा पुलिस द्वारा रेड कार्यवाही किया गया जहॉ। जहॉ पुलिस को देखकर अन्य जुआड़ी भाग गये और मौके पर मौजूद जुआड़ी देवनाथ कोसले उम्र 56 वर्ष निवासी सेंदरी दफाई सुराकछार थाना बांकीमोंगरा जिला कोरबा एवं नसीम खान उम्र 32 वर्ष निवासी कुदरीपारा थाना बाकीमोंगरा जिला कोरबा को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 10500/रु नगदी, दो नग मोबाईल एवं घटना स्थल से 11 नग मो.सा. वाहन (01) बजाज प्लसर सीजी-12 बीडी- 9910 (02) हीरो एच.एफ.डीलक्स सीजी- 12 एएक्स-5220 (03) हीरो होण्डा सीजी-12, एन-0350 (04) स्कुटी एक्टीवा. सीजी-10,यू-7242 (05) बजाज प्लसर बिना नंबर का नीले रंग का एनएस 160 (06) टीवीएस विक्टर सीजी-11 एटी-8066 (07) पैशन प्रो हीरो सीजी-10 एनबी-5544 (08) बजाज डिस्कवर सीजी-10 इजे-9521 (09) हीरो एचएफ डिलक्स सीजी-10 एवाय-9863 (10) बजाज प्लसर 160 सीजी-11 एक्स-8074 (11) स्कुटी मैस्ट्रो सीजी-04 एमडी-9502 एंव (12) होण्डा लियो सोल्ड बरामद किया गया।

जुआड़ी देवनाथ कोसले एवं नसीम खान के विरुध्द अपराध क्रमांक 567/22 धारा 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।

जुआ रेड कार्यवाही के दौरान रास्ते में एक व्यक्ति मिला जिससे पूछताछ करने पर अपना नाम हरिराम साहू उर्फ टेंगनू निवासी हरदीबाजार नेवसा कोरबा का रहने वाला बताया जिसकी तलाशी लेने पर उसके पास से 12 लीटर कच्ची महुवा बरामद किया गया। जिस पर आरोपी हरिराम साहू उर्फ टेंगनु उम्र 40 वर्ष सा. हरदी बाजार नेवसा वार्ड क्र 03 हरदीबाजार जिला कोरबा के विरुध्द अपराध क्रमांक 568/22 धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही कर न्यायिक रिमाण्ड में भेजा गया।

उक्त कार्यवाही में निरीक्षक लखेश केंवट, सउनि बलवंत घृतलहरे, अनिल तिवारी, आर. प्रशांत चन्द्रा, सैनिक गजेन्द्र पाटले का योगदान रहा।

Mohit Prakash
Author: Mohit Prakash

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सबसे ज्यादा पड़ गई

श्री राम नवमी जन्मोत्सव पर अष्ट प्रहरी का आयोजन, भव्य कलश यात्रा में शामिल हुए हजारों श्रद्धालु, कल से शुरू होगा हरे कृष्ण हरे राम का जाप,विधायक गोमती साय,जिला पंचायत अध्यक्ष सालिक साय,पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील गुप्ता सहित जुटे

बगिया में मुख्यमंत्री ने किया 72 लाख के हेलीपेड लाउंज और 28 हेक्टेयर पर्यावरण वाटिका का लोकार्पण, विकसित हो रहा है जशपुर का नया पर्यटन केंद्र—रोजगार, पर्यावरण और बुनियादी सुविधाओं को लेकर मिली बड़ी सौगात,