CG CRIME : दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने पहुंचाया सलाखों के पीछे,आरोपी को नवी मुम्बई से किया गया गिरफ्तार,

SHARE:

 

जांजगीर पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक थाना मुलमुला क्षेत्र में रहने वाले प्रार्थी द्वारा थाना मुलमुला में रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 01.04.23 को इसकी 03 नाबालिक पुत्री प्रातः घर से बिना बताये कही चले गये, प्रार्थी के तीनों पुत्रियों को कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा बहला फुसलाकर इनकी संरक्षता से ले जाने की रिपोर्ट पर थाना मुलमुला में अपराध क्रमांक 98 / 2023 धारा 363 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया।

Crime mungeli : अंधे कत्ल की गुथी का पुलिस ने महज 6 घण्टे में किया परदाफाश, पत्नी एवं बच्चे ही निकले हत्यारे, पत्नी बेटा बेटी सहित बहू गिरफ्तार,,,

 

➡️ प्रकरण की गम्भीरता को ध्यान में रखते हुये अपहृत बालिकाओ की पतासाजी की जा रही थी। अपहृत बालिकाओ की बरामदगी एवं अज्ञात आरोपी की पतासाजी हेतु उप निरीक्षक संतोष कुमार शर्मा के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया था। विवेचना के दौरान अपहृत बालिकाओ को विजय कुमार भानू (नागेश) उम्र 22 वर्ष निवासी लाटा बगइहापारा थाना पेण्ड्रा जिला गौ.पे.म. द्वारा भगा कर नवी मुम्बई (महाराष्ट्र) ले जाने की सूचना प्राप्त होने पर तत्काल मुलमुला से पुलिस टीम मुम्बई रवाना किया गया। जहाँ आरोपी के कब्जे से तीनो अपहृतों को नवी मुम्बई (महाराष्ट्र) से विधिवत् दस्तयाब किया गया। आरोपी द्वारा 01 अपहृत बालिका से जबरदस्ती दुष्कर्म करना पाये जाने पर प्रकरण में धारा 366,376,376 (2) ढ भादवि एवं 4,6 पाक्सो एक्ट जोड़कर आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।
सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी उप निरीक्षक संतोष कुमार शर्मा, सउनि कपिल साहू आरक्षक राजा जयप्रकाश रात्रे एवं मआर बबिता निषाद का विशेष योगदान रहा।

Mohit Prakash
Author: Mohit Prakash

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सबसे ज्यादा पड़ गई

श्री राम नवमी जन्मोत्सव पर अष्ट प्रहरी का आयोजन, भव्य कलश यात्रा में शामिल हुए हजारों श्रद्धालु, कल से शुरू होगा हरे कृष्ण हरे राम का जाप,विधायक गोमती साय,जिला पंचायत अध्यक्ष सालिक साय,पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील गुप्ता सहित जुटे

बगिया में मुख्यमंत्री ने किया 72 लाख के हेलीपेड लाउंज और 28 हेक्टेयर पर्यावरण वाटिका का लोकार्पण, विकसित हो रहा है जशपुर का नया पर्यटन केंद्र—रोजगार, पर्यावरण और बुनियादी सुविधाओं को लेकर मिली बड़ी सौगात,