ताजा खबरें

CG CRIME : अंधे कत्ल की गुत्थी को पुलिस ने 24 घंटे में सुलझाया, जादू टोने के शक में भतीजे ने की थी हत्या,दो माह पूर्व हत्या के लिए मंगाया था ऑनलाइन चाकू,,

 


अंधे कत्ल की गुथी के प्रकरण में आरोपियों को गिरफ्तार करने में मुंगेली पुलिस को सफलता मिली है मामले में फास्टरपुर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए 24 घंटे के भीतर महिला की हत्या में शामिल राधे यादव को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल एवं हत्‍या करने वाले विधि से संघर्षरत् बालक के विरूद्ध भी विधिसम्मत् कार्यवाही की है, जानकारी के मुताबिक जादू-टोना की शंका पर मृतिका के भतीजे अपचारी बालक ने ही की थी हत्या। 2 माह पूर्व ऑनलाईन खरीदा था हत्‍या करने के लिये धारदार चाकू

पुलिस अधीक्षक कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम शुक्लाभाठा (विचारपुर) निवासी प्रार्थी मालिकराम यादव ने दिनांक 06.08.2023 को थाना फास्टरपुर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि, वह दिनांक 06.08.2023 को दोपहर करीब 3ः00 बजे ग्राम सेतगंगा बाजार सब्जी एवं राशन लेने गया था, उस समय उसकी पत्नी कुमारी बाई घर में अकेली थी। करीब 7ः00 बजे वापस घर जाने पर उसकी पत्नी कुमारी बाई खून से लथपथ जमीन में मृत अवस्था में पड़ी थी, कि रिपोर्ट पर थान फास्टरपुर में मर्ग एवं अपराध क्रमांक 93/2023 धारा 302 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
प्रकरण में विवेचना के दौरान त्वरित कार्यवाही करते हुए फास्टरपुर पुलिस द्वारा ग्रामीणों से पूछताछ करने पर पता चला कि प्रार्थी का भतीजा विधि से संघर्षरत् बालक जो अपने परिवार के साथ मुंगेली में रहता है, को करीब 4ः00 बजे गांव में देखा गया है। इसके साथ ही पड़ोस की बालिका ने मृतिका कुमारी बाई के घर से लगभग 70-80 मीटर की दूर पर शासकीय ट्यूबवेल में विधि से संघर्षरत् बालक को अपने हाथ-पैर धोते देखा है, जिसके कपड़े पर खून लगा है, की जानकारी प्राप्त होने पर विधि से संघर्षरत् बालक को मुंगेली बस स्टैण्ड से गिरफ्तार कर सघन पूछताछ किया गया, जिसके द्वारा उसकी बड़ी मां की जादू-टोना से उसके पिता की मृत्यु एवं भाभी के पहले बच्चे की मृत्यु के शंका पर मृतिका कुमारी बाई की हत्या करूंगा कहकर पारिवारिक मामा राधे यादव के साथ मोटर साईकल क्रमांक सीजी जेड के 5925 में गांव गये एवं राधे यादव को गांव के बाहर मेन रोड में इंतजार करने हेतु बोलकर विधि से संघर्षरत् बालक मृतिका कुमारी यादव के घर जाकर धारदार चाकू से हमला कर हत्या कर देना स्वीकार किया है। जिस पर प्रकरण में धारा 34 भादवि जोड़ी जाकर आरोपी राधे यादव को ग्राम डोड़ा से गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त मोटर साईकल जप्त कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया तथा विधि से संघर्षरत् बालक के विरूद्ध विधि सम्मत् कार्यवाही कर माननीय किशोर न्याय बोर्ड मुंगेली में पेश किया गया ।
प्रकरण की विवेचना एवं आरोपियों की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी उपनिरीक्षक आलोक सुबोध एवं फास्टरपुर पुलिस महत्वपूर्ण भूमिका रही।

ब्रेकिंग न्यूज़  : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय पहुंचे कुरडेग,भाजपा के परिवर्तन यात्रा में हुए शामिल, झमाझम बारिश के बावजूद लोगों की उमड़ी भीड़, सीएम विष्णुदेव साय ने कही बड़ी बात…….

Rashifal