ताजा खबरें

CG CRIME : जुआ-सट्टा के विरूद्ध पुलिस की बड़ी कार्यवाही, छे आरोपी गिरफ्तार,16 हजार से अधिक की रकम बरामद,

 

◾ जुआ-सट्टा के विरूद्ध जिला पुलिस मुंगेली द्वारा की गई कार्यवाही।
◾ जुआ-सट्टा खेल रहे 06 आरोपियों को गिरफ्तार कर छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 के तहत की गई कार्यवाही।
◾ थाना मुंगेली द्वारा जुआ खेल रहे आरोपी जगदीश तिवारी एवं 04 अन्य के कब्जे से राशि 16400/- रूपये जप्त कर भेजा गया न्यायिक अभिरक्षा में।
◾ सट्टा खेल रहे 01 आरोपी के विरूद्ध भी थाना मुंगेली द्वारा कार्यवाही कर राशि 1000/- रूपये की गई जप्त।

जिले में अवैध गतिविधियों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में थाना मुंगेली द्वारा मुखबिरों की सूचना पर ग्राम चिरहूला में दबिश देकर जुआ खेल रहे कुल 05 आरोपी 1) जगदीश तिवारी, 2) शंकर श्रीवास, 3) सहदेव यादव, 4) शिवराज बरेठ एवं 5) रंजन जोशी के कब्जे से राशि 16400/- रूपये जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 के तहत कार्यवाही की गई है।
इसी प्रकार बालानी चौक में सट्टा खेल रहे आरोपी राजू कश्यप के कब्जे से राशि 1000/- रूपये जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना मुंगेली द्वारा छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 के तहत कार्यवाही की गई है।

विष्णु के सुशासन में स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार को लेकर एक और बड़ा कदम,राज्य के चार नवीन मेडिकल कालेज भवन निर्माण के लिए 1020 करोड़ रूपए का ई-टेंडर जारी,24 माह में पूरा होगा निर्माण कार्य, सीजीएमएससी होगी निर्माण एजेंसी,,

धर्म संस्कृति : AKS की महत्वाकांक्षी पर्यावरण जागरूकता अभियान का हुआ भव्य शुभारंभ,अर्चना गोस्वामी की सुरीली स्वर का शहर में बिखरा जादू,जुटी ऐतेहासिक भीड़,व्यवस्था बनाएं रखने पुलिस और स्वयंसेवकों ने बहाया पसीना,,

Rashifal