CG CRIME : छुरी जलप्रपात में मिले शव की हुई शिनाख्त,एक ही परिवार के 6 लोगों ने मिल की थी हत्या,पिता-पुत्र, दो-दामाद, फूफा एवं मामा गिरफ्तार, बोरे में भर कर फेंक दिया था शव,,

जशपुर : बार-बार चिढ़ाने एवं जान से मारने की बात कहने से आक्रोषित होकर ग्रामीण युवक की हत्या करने में शामिल एक ही परिवार के 06 सदस्य को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जिसमे पिता-पुत्र, दो-दामाद, फूफा एवं मामा शामिल है,आरोपियों ने पिछले माह युवक की हत्या कर उसके शव को गुल्लुफाल छुरीघाट जलप्रपात में बोर में भर कर फेंक दिया था,
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त 2 मोटर  सायकल भी जप्त की है,

VIDEO : लाखों की चोरी की वारदात का पुलिस ने किया पर्दाफाश,वारदात को अंजाम देने वाली महिला चोर को मुंगेली पुलिस ने महजन 4 घण्टे में किया गिरफ्तार, 30 लाख का चोरी का सामान जप्त, पढ़े पूरी खबर,,,,,

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 23 जुलाई को प्रार्थी सुधवा राम उम्र 55 साल निवासी झरगांव चौकी सोनक्यारी थाना सन्ना ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसका भतीजा रामचंद्र राम उम्र 28 साल निवासी झरगांव दिनांक 20 जून को गांव के एक घर में दशगात्र कार्यक्रम में गया हुआ था और वापस नहीं आया। रामचंद्र राम का आस-पास, रिश्तेदारी में पता किये, पता नहीं चलने पर पूर्व में चौकी सोनक्यारी में गुम इंसान रिपोर्ट दर्ज कराया था। गुम इंसान की पतासाजी की जा रही थी।
दिनांक 22 जुलाई को श्रीनाथ साहनी ने प्रार्थी को बताया कि छुरी जलप्रपात के पास किसी व्यक्ति का शव प्लास्टिक बोरी में लपेटा हुआ है, उसे बांध कर फेके हैं, यह बताने पर ग्राम के अन्य ग्रामीणों के साथ मौके पर जाकर प्लास्टिक बोरी को पुलिस की मौजूदगी में खोलकर देखा तो तौलिया एवं चप्पल दिखाई पड़ने पर निकाले एवं पहचान करने पर मृतक की पहचान रामचंद्र राम उम्र 28 साल के रूप में पहचान किये। मृतक का पी.एम. कराने पर हत्या करना पाये जाने पर उपरोक्त धारा सदर का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज, सरगुजा श्री रामगोपाल गर्ग (भा.पु.से.),  प्रभारी पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री जे.आर. ठाकुर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री उमेश कुमार कश्यप के दिशा-निर्देश एवं मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सन्ना को टीम बनाकर बारीकी से विवेचना कर आरोपी की पतासाजी कर तत्काल गिरफ्तारी के निर्देश दिये गये थे। वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा लगातार मानीटरिंग की जा रही थी, उक्त निर्देश के तारतम्य में प्रकरण के संदेही आरोपी बसंत राम, गोविन्द राम, संजय राम, सस्तु राम, ठीमन राम एवं गुदल राम को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर बताये कि दिनांक 20.06.2023 को रामचंद्र राम इन्हें शराब के नशे में मिला वह बार-बार इनके घर में आता था और उन्हें अक्सर कहता था कि-”रूपन्ती बाई पिता गुदल राम कुछ दिनों पूर्व फांसी लगाकर आत्महत्या कर चुकी है, उसकी छोटी बहन एवं दामाद संजय को भी मैं मार दूंगा“ जिससे वे सभी आक्रोशित होकर रामचंद्र राम को पकड़कर उसके गले में रस्सी बांधकर हत्या कर दिये एवं मोटर सायकल इस्तेमाल कर उसके शव को बोरी में भरकर गुल्लू छुरीघाघ जलप्रपात में ले जाकर छिपा दिये।

यातायात पुलिस द्वारा अभियान चलाकर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालको पर मोटरयान अधिनियम के तहत् की गई कार्यवाही

आरोपियों से घटना में प्रयुक्त स्पेलेण्डर मोटर सायकल क्र. सी.जी. 13 एए 6431 एवं डिलक्स मोटर सायकल क्र. सी.जी. 14 एम.एच. 2370 जप्त किया गया है। आरोपीगण 1- बसंत राम उम्र 21 साल, 2-गोविन्द राम उम्र 32 साल, 3-संजय राम उम्र 28 साल, 4-सस्तु राम उम्र 30 साल, 5-ठीमन राम उम्र 35 साल एवं 6-गुदल राम उम्र 45 साल को दिनांक 24 जुलाई को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।

स्कूल यूनिफार्म में शिक्षिका पहुंची स्कूल।

विवेचना कार्यवाही एवं आरोपीगणों की गिरफ्तारी में श्री संदीप मित्तल पुलिस अनुविभागीय अधिकारी, निरीक्षक एन.एल. राठिया, स.उ.नि. कृष्ण कुमार साहू, प्र.आर. 359 प्रभन साय, प्र.आर. 279 अमरनाथ पैंकरा, आर. 747 उमेश भारद्वाज, आर. 139 महेश्वर यादव, आर. 235 बूटा सिंह, आर. 188 अरूण राम, आर. 574 सुरेश राम, सहा. आरक्षक 06 विनय भगत, सैनिक शिव शंकर रवि का सराहनीय योगदान रहा।

CG CRIME : छत्तीसगढ़ ओडिसा सीमा पुलिस ने कार से पदार्थ तस्करी कर रहे 2 अन्तर्राज्यीय तस्करो को किया गिरफ्तार,आरोपियों के कब्जे से 16 किलो गांजा ओर कार जप्त।

CG CRIME : जशपुर पुलिस को सुंदरगढ़ उड़ीसा एवं छत्तीसगढ़ के सीमावर्ती क्षेत्रों में चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार करने में मिली सफलता।

Rashifal