प्रभावित कर 50 हजार की लूटपाट करने वाले दो गलती को पकड़ने में मिली मुंगेली पुलिस की सफलता, पुलिस ने दुर्घटना जयराज अरे जय एवं आशीष शिवारे को 48 घण्टे के अंदर गिरफ्तार कर के पीछे भेज दिया है, साथ ही गलती के साथ लूट की रकम 27500 एवं घटना में प्रयुक्त मेस्ट्रो स्कूटी को भी जप्त कर लिया है
पुलिस अधीक्षक कार्यालय मुंगेली से मिली जानकारी के अनुसार 30 मई को प्रार्थी विक्रम यादव ने थाना मुंगेली में रिपोट दर्ज दर्ज कराया कि, दिनांक 19 मई को समूह का पैसा जमा करते हुए लोरमी से मुंगेली आते समय करीब 11:30 बजे कोडवाबनी रोड, सांई पेट्रोल स्टेशनों के पास मेस्ट्रो स्कूटी में सवार दो अज्ञात व्यक्तियों द्वारा मुझे रोकवाकर मेरे साथ प्रभावित हुए डिक्की में धंसे हुए 50000/- चॉकलेट को लूट कर भाग जाने की रिपोर्ट पर थाना मुंगेली में अपराध क्रमांक 220/2023 धारा 394, 34 भादवि का पं अपराधजी करबद्ध विवेचना में लिया गया एवं पता खोजे गए ।
प्रकरण में विवेचना के दौरान साइबर सेल का विश्लेषण एवं सूचना की सूचना से घटना कारित करने वाले दो निशाने 01. जयराज अर जय सोनी एवं 02. आशीष शिवारे को गिरफ्तारी कर पंच जयराज के से लूट की रकम 17500/- रुपये उधार एवं घटना में उपयुक्त स्कूटी मेस्ट्रो क्रमांक सीजी-28, बी-7056 और एक्सीश शिवारे के व्यवसाय से लूट की राशि 10000/- डॉलर जप्त कर दोनों ब्रोकरेज को अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।
एपिसोड की विवेचना एवं निगरानी में उपनिरीक्षक आलोक सुबोध, प्रधान आरक्षक प्रमोद वर्मा, प्रकाश साहू, आरक्षक योगेश यादव, छविराज पहिरहार, विकास ठाकुर, एवं साइबर सेल की महत्वपूर्ण भूमिका रही।