जांजगीर: जिले के थाना अकलतरा क्षेत्र अंतर्गत निवासरत पीड़िता ने थाना अकलतरा में रिपोर्ट दर्ज कराई कि 15 अक्टूबर को स्कूल से घर वापस आ रही थी उसी समय आरोपी संजीत सिंह क्षत्रिय पीड़िता के ऊपर बुरी नियत रखते हुए अश्लील गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए मारपीट किया
पीड़िता की रिपोर्ट पर आरोपी संजीत सिंह क्षत्रिय के विरुद्ध थाना अकलतरा में धारा 354, 354 घ, 294, 506, 323 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
प्रकरण महिला अपराध से संबंधित होने एवं प्रकरण की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए आरोपी संजीत सिंह क्षत्रिय उम्र 43 वर्ष निवासी पुराना थाना के पास जवाहर पारा अकलतरा को गिरफ्तार कर पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा अपना जुर्म स्वीकार किया गया
आरोपी संजीत सिंह क्षत्रिय को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया, जिसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल दाखिल किया गया,
आरोपी को गिरफ्तार करने एवं विवेचना कार्यवाही में निरीक्षक लखेश केवट, महिला प्रधान आरक्षक अनिता पाटले, प्रधान आरक्षक लक्ष्मीकांत कश्यप, आरक्षक बृजपाल बर्मन, वीरेन्द्र भैना एवं अनिल जांगड़े का महत्वपूर्ण योगदान रहा
