जांजगीर: पुलिस अधीक्षक कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक 11 दिसम्बर को थाना जांजगीर क्षेत्र के ग्राम बिरगहनी में जुआ होने की सूचना प्राप्त होने पर जांजगीर पुलिस द्वारा रेड कार्यवाही किया गया जहाँ 01सुनील कुर्रे उम्र 25 वर्ष 02 तेजराम साहू उम्र 45 वर्ष 03 उमेश कुमार बरेठ उम्र 19 वर्ष 04 रवि कुमार साहू उम्र 33 वर्ष 05 टिंकू यादव उम्र 25 वर्ष 06विनय कुमार पटेल उम्र 22 वर्ष 07 दीनानाथ साहू उम्र 42 वर्ष सभी निवासी बिरगहनी एवं 08 सुशील कुमार पटेल उम्र 42 निवासी रानीसागर खरसिया जुआ खेलते मिले जिनके फड़ से 3610 रुपये नगदी रकम, 06 नग मोबाइल , 02 मोटर साईकल एवं 52 पत्ती ताश बरामद किया गया। जिस पर आरोपियो के विरुद्ध सार्वजनिक द्यूत अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई।
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक उमेश साहू, प्रधान आरक्षक मोहन साहू, आरक्षक दिलीप सिंह खिलेंद्र कर्ष, सोमेश शर्मा एवं तेरस सिदार का महत्वपूर्ण योगदान रहा
