ताजा खबरें

CG NEWS : मुख्यमंत्री बघेल 8 मई को लोरमी विधानसभा में करेंगे भेंट-मुलाकात,शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन का लेंगे फीडबैक,चंदली में रीपा का अवलोकन कर समूह के प्रतिनिधियों से करेंगे चर्चा,खुड़िया में जैव विविधता पार्क का अवलोकन सहित ग्रामीणों से करेंगे भेंट-मुलाकात,लोरमी में समाज के प्रतिनिधियों से भेंट करेंगे,

 

रायपुर, द प्राइम न्यूज़ /मुख्यमंत्री भूपेश बघेल प्रदेशव्यापी भेंट-मुलाकात अभियान के तहत 8 मई को मुंगेली जिले अंतर्गत लोरमी विधानसभा क्षेत्र का दौरा करेंगे और ग्रामीणों से भेंट-मुलाकात कर शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन का फीडबैक लेंगे। चंदली में रीपा का अवलोकन कर समूह के प्रतिनिधियों से चर्चा करेंगे और खुड़िया में जैव विविधता पार्क का अवलोकन कर ग्रामीणों से भेंट-मुलाकात करेंगे।

मुख्यमंत्री श्री बघेल निर्धारित दौरा कार्यक्रम के तहत 8 मई को पूर्वान्ह 11 बजे राजधानी स्थित अपने निवास कार्यालय में आभार कार्यक्रम में शामिल होने के उपरांत 11.45 बजे पुलिस ग्राउंड हेलीपेड रायपुर से हेलीकॉप्टर द्वारा प्रस्थान कर दोपहर 12.15 बजे विधानसभा क्षेत्र लोरमी के ग्राम चंदली पहुंचेगे। वे वहां चंदली में रीपा का अवलोकन कर समूह की प्रतिनिधियों से चर्चा करेंगे। मुख्यमंत्री श्री बघेल इसके पश्चात 12.45 बजे चंदली से हेलीकॉप्टर द्वारा प्रस्थान कर ग्राम खुड़िया पहुंचेंगे और वहां 1 बजे मंदिर दर्शन तथा स्वर्गीय राजीव गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर जैव विविधता पार्क का अवलोकन तथा हितग्राहियों से चर्चा करेंगे। मुख्यमंत्री ग्राम खुड़िया में ग्रामीणों से भेंट-मुलाकात कर शासन की योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी भी लेंगे।

मुख्यमंत्री श्री बघेल अपरान्ह 3 बजे ग्राम खुड़िया से हेलीकॉप्टर द्वारा लोरमी के लिए प्रस्थान करेंगे। वे लोरमी के रेस्ट हाउस में 3.40 बजे से समाज के प्रतिनिधि मंडलों से भेंट करेंगे। मुख्यमंत्री अपरान्ह 4.45 बजे लोरमी से हेलीकॉप्टर द्वारा प्रस्थान कर शाम 5.15 बजे पुलिस ग्राउंड हेलीपेड रायपुर लौट आएंगे।

विष्णु के सुशासन में स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार को लेकर एक और बड़ा कदम,राज्य के चार नवीन मेडिकल कालेज भवन निर्माण के लिए 1020 करोड़ रूपए का ई-टेंडर जारी,24 माह में पूरा होगा निर्माण कार्य, सीजीएमएससी होगी निर्माण एजेंसी,,

धर्म संस्कृति : AKS की महत्वाकांक्षी पर्यावरण जागरूकता अभियान का हुआ भव्य शुभारंभ,अर्चना गोस्वामी की सुरीली स्वर का शहर में बिखरा जादू,जुटी ऐतेहासिक भीड़,व्यवस्था बनाएं रखने पुलिस और स्वयंसेवकों ने बहाया पसीना,,

Rashifal