जशपुर: जिले के पत्थलगांव से अम्बिकापुर सकड़ NH-43 पर बीटीआई चौक के पास चावल की बोरियों से लदे ट्रक में अचानक आग लग गयी। जिससे ट्रक की केबिन जलकर खाक हो गई। वही आग लगने के बाद चालक व क्लीनर ने कूदकर अपनी जान बचाई। ट्रक में आगजनी की घटना की जानकारी लोगों ने नगर पंचायत कार्यालय को दी, जिसके बाद फायर ब्रिगेड को मौके पर भेजा गया, दअरसल ट्रक CG 15 DB 9083 चावल ले कर पत्थलगांव से अंबिकापुर जा रहा था,तभी ट्रक के केबिन में आग लग गई।
