जिले की चिल्फी पुलिस ने 15 वर्षों से फरार स्थायी वारंटी कोमल उर्फ राजकुमार साहू एवं लोरमी पुलिस ने 11 वर्षों से फरार स्थायी वारंटी मेलूराम को पकड़कर विधिसम्मत कार्यवाही कर माननीय न्यायालय में पेश किया है, जानकारी के मुताबिक न्यायालय न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी लोरमी द्वारा अपराध क्रमांक 77/2008 धारा 304ए भादवि में किया गया था आरोपी कोमल उर्फ राजकुमार साहू का स्थाई वारंट जारी किया गया था साथ ही स्थाई वारंटी मेलूराम लोरमी थाना के अपराध क्रमांक 230/12 धारा 34(1) आबकारी अधिनियम का था आरोपी है,
-पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक चौकी चिल्फी के अपराध क्रमांक 77/2008 धारा 304ए भादवि का आरोपी कोमल उर्फ राजकुमार साहू पिछले 15 वर्षों से फरार था, जिसकी गिरफ्तारी हेतु माननीय न्यायालय न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी लोरमी द्वारा द्वारा स्थाई गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था, जिसे मुखबिरों की सूचना पर चिल्फी पुलिस द्वारा रायपुर से पकड़कर विधिवत् माननीय न्यायालय पेश किया गया।
इसी प्रकार वर्ष 2012 में थाना लोरमी के अपराध क्रमांक 230/12 धारा 34(1) आबकारी अधिनियम का आरोपी मेलूराम पिछले 11 वर्षों से लगातार फरार था। जिसकी गिरफ्तारी हेतु माननीय न्यायालय न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी लोरमी द्वारा स्थाई गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था। जिसे मुखबिरों की सूचना के आधार पर लोरमी पुलिस द्वारा पकड़कर विधिवत् माननीय न्यायालय पेश किया गया।