ताजा खबरें

CG NEWS : पुलिस ने नाबालिग बालिका की लज्जा भंग करने एवं मारपीट करने वाले आरोपी को 16 घंटे के अंदर किया गिरफ्तार,

 

महिला संबंधी अपराध में मुंगेली पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही की गई है, पुलिस ने नाबालिग बालिका की लज्जा भंग करने एवं प्रतिरोध करने पर मारपीट करने वाला आरोपी कमलेश उर्फ शालू सेन को चिल्फी पुलिस ने किया गिरफ्तारकर लिया है, थाना चिल्फी में आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 3/ 2023 धारा 354 354 क, 294, 506 भादवी 12 पाक्सो के तहत अपराध दर्ज है।

मुंगेली पुलिस अधीक्षक कार्यालय द्वारा मिली जानकारी के अनुसार
प्रार्थिया ने दिनांक 11.फरवरी 2023 को थाना चिल्फी में रिपोर्ट दर्ज कराया की आरोपी कमलेश उर्फ शालू सेन ने उसकी नाबालिग पुत्री को रुपए दिखा कर अश्लील इशारे बाजी कर अश्लील काम करने की मांग कर रहा था, जिसे उसकी नाबालिग पुत्री द्वारा प्रतिरोध करने पर उसका हाथ पकड़ कर खींच कर अपनी तरफ ले जाने लगा, जिसका प्रार्थीया एवं प्रार्थीया के पति द्वारा विरोध करने पर आरोपी युवक के द्वारा अश्लील गाली गुप्तार कर जान से मारने की धमकी देने की रिपोर्ट पर थाना चिल्फी में अपराध क्रमांक 3/ 2023 धारा 354, 354 क 294, 506 भादवी 12 पाक्सो एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
प्रकरण में विवेचना के दौरान प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए तत्काल टीम गठित कर आरोपी युवक कमलेश उर्फ शालू सेन को 16 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया।
प्रकरण की विवेचना एवं आरोपी की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी सउनि सुशील बंछोर, प्रधान आरक्षक केकम सिंह आहिरे, रोशन टंडन, आरक्षक नेवीचंद नवरंग, प्रफुल्ल ठाकुर की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

विष्णु के सुशासन में स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार को लेकर एक और बड़ा कदम,राज्य के चार नवीन मेडिकल कालेज भवन निर्माण के लिए 1020 करोड़ रूपए का ई-टेंडर जारी,24 माह में पूरा होगा निर्माण कार्य, सीजीएमएससी होगी निर्माण एजेंसी,,

धर्म संस्कृति : AKS की महत्वाकांक्षी पर्यावरण जागरूकता अभियान का हुआ भव्य शुभारंभ,अर्चना गोस्वामी की सुरीली स्वर का शहर में बिखरा जादू,जुटी ऐतेहासिक भीड़,व्यवस्था बनाएं रखने पुलिस और स्वयंसेवकों ने बहाया पसीना,,

Rashifal