CG POLICE : महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा के लिए बनाए गए ‘‘अभिव्यक्ति एप’’ का मुंगेली पुलिस द्वारा किया जा रहा व्यापक प्रचार-प्रसार, जिले के स्कूलों कॉलेजों सार्वजनिक स्थानों पर दी जा रही जानकारी, आप भी इस तरह इस्तेमाल कर सकते हैं ‘‘अभिव्यक्ति एप’’

SHARE:

जिला पुलिस मुंगेली द्वारा ‘‘अभिव्यक्ति एप’’ किया जा रहा प्रचार-प्रसार,जिले के थाना चौकी क्षेत्रों के स्कूलों कॉलेजों, बैंकों,अस्पतालों,सार्वजनिक स्थानों में दी जा रही महिलाओं/बालिकाओं की सुरक्षा से संबंधित ‘‘अभिव्यक्ति एप’’ की जानकारी

जिले के थाना मुंगेली, सरगांव, पथरिया एवं जरहागांव द्वारा विभिन्न स्कूलों/कॉलेजों, बैंकों, अस्पतालों,सार्वजनिक स्थानों में दी गई महिलाओं/बालिकाओं की सुरक्षा से संबंधित ‘‘अभिव्यक्ति एप’’ की जानकारी

अभिव्यक्ति ऐप के माध्यम से महिला एवम बालिकाएं बिना थाना गए अपनी शिकायत दर्ज करा सकती हैं ,एवम शिकायत के निराकरण की स्थिति ऑनलाइन देख सकते है।

छत्तीसगढ़ राज्य की महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा के लिये छत्तीसगढ़ पुलिस द्वारा अभिव्यक्ति ऐप लांच किया गया है। इस ऐप के माध्यम से राज्य की महिलाओ/बालिकाओं को तत्काल पुलिस सहायता मिलेगी। इस ऐप के माध्यम से बिना थाना गए ,कहीं से भी अपनी शिकायत दर्ज कराई जा सकती है, एवम शिकायतों के निराकरण की स्थिति को भी ऑनलाइन देखा जा सकता है।
जिला पुलिस बल मुंगेली द्वारा महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा के लिये बनाये गये ‘‘अभिव्यक्ति एप’’ का प्रचार प्रसार कर, डाउनलोड एवं रजिस्ट्रेशन हेतु महिला एवम बालिकाओं को जागरूक किया जा रहा है, एवं एप के उपयोग के संबंध में जानकारी दी जा रही है। इसी क्रम में थाना पथरिया द्वारा सरस्वती शिशु मंदिर पथरिया, थाना सरगांव द्वारा सी.एच.सी. अस्पताल सरगांव, ग्रामीण बैंक सरगांव, इलाहाबाद बैंक सरगांव, टोलगेट सरगांव, त्रिमुर्ति स्कूल सरगांव एवं थाना जरहागांव द्वारा बजरंग मंदिर के पास तथा थाना मुंगेली द्वारा मुंगेली शहर में आमजनों को ‘‘अभिव्यक्ति एप’’ के संबंध में जानकारी दी गई, एवं रजिस्ट्रेशन करवाया गया।
अभिव्यक्ति ऐप के संचालन हेतु यूजर को सर्वप्रथम अपने स्मार्टफोन में प्ले स्टोर में जाकर अभिव्यक्ति ऐप को इंस्टाल कराना होगा, उसके पश्चात् रजिस्ट्रेशन हेतु ऐप में साईन करते हुये अपना मोबाईल नंबर डालना है, ओ0टी0पी0 आयेगा उसे ऐप में डालना है और व्हेरीफाई ओ0टी0पी0 बटन को दबाना है, जिससे रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूर्ण हो जायेगी।
अपील – जिला पुलिस मुंगेली अपील करती है कि ‘‘अभिव्यक्ति एप’’ को अधिक से अधिक प्रचारित करें एवं अभिव्यक्ति ऐप का रजिस्ट्रेशन करे।

Children’s day : बाल दिवस पर मुंगेली पुलिस ने बाल सुरक्षा सप्ताह के तहत चाईल्ड लाईन से दोस्ती अभियान की शुरुआत, कलेक्टर और एसपी ने कुछ इस अंदाज में बच्चों को किया प्रेरित,वीडियो में देखे,,,,

theprimenews24
Author: theprimenews24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सबसे ज्यादा पड़ गई

श्री राम नवमी जन्मोत्सव पर अष्ट प्रहरी का आयोजन, भव्य कलश यात्रा में शामिल हुए हजारों श्रद्धालु, कल से शुरू होगा हरे कृष्ण हरे राम का जाप,विधायक गोमती साय,जिला पंचायत अध्यक्ष सालिक साय,पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील गुप्ता सहित जुटे

बगिया में मुख्यमंत्री ने किया 72 लाख के हेलीपेड लाउंज और 28 हेक्टेयर पर्यावरण वाटिका का लोकार्पण, विकसित हो रहा है जशपुर का नया पर्यटन केंद्र—रोजगार, पर्यावरण और बुनियादी सुविधाओं को लेकर मिली बड़ी सौगात,