छत्तीसगढ़ के कुछ इलाकों में आज गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के अनुसार अंधड़ चलने की भी संभावना है।
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, वातावरण के निम्न स्तर पर दक्षिण से नमी युक्त हवा आ रही है तथा मध्य स्तर पर पश्चिम से नमी युक्त हवा आ रही है। इसके कारण प्रदेश में कल दिनांक 10 मार्च को एक-दो स्थानों पर हल्की वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है।
प्रदेश में एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ वज्रपात होने तथा अंधड़ चलने की संभावना है। प्रदेश में अधिकतम तापमान में वृद्धि का क्रम लगातार बने रहने की संभावना है किंतु विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है।