ताजा खबरें

Cheating : चिटफंड कंपनी साईं प्रसाद लिमिटेड की संचालिका गिरफ्तार, केन्द्रीय जेल से प्रोडक्शन वारंट में पुलिस ने किया गिरफ्तार, 112 लोगों से 18 लाख से अधिक की ठगी का आरोप,सीबीआई द्वारा की जा रही जाँच,, पढ़िए,,,,

जशपुर द प्राइम न्यूज़: चिटफंड कंपनी साईं प्रसाद प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा आम लोगों से रकम तीन गुना कर ठगी करने के मामले में साईं प्रसाद की संचालिका को जिले को सन्ना पुलिस ने प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया है, आरोपी महिला के ऊपर जिले के 100से अधिक लोगों से 18 लाख रुपए से अधिक की ठगी करने का मामला जिले में दर्ज है,

https://theprimenews24.com/formation-of-village-defense-committee-under-the-trust-campaign-of-the-police-formation-of-village-defense-committee-under-the-trust-campaign-of-the-police-and-important-means-for-crime-prevention/

 

इस संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार वर्ष 2010 से 2021 के मध्य में साईं प्रसाद लिमिटेड ग्रुप्स के नाम से संचालित चिटफंड कंपनी की संचालिका वंदना भापकर अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर थाना सन्ना क्षेत्र के लोगों को साढ़े छः वर्ष में जमा किये रकम का 3 गुना हो जाने का प्रलोभन देकर रकम जमा करवाकर धोखाधड़ी, ठगी कर फरार हो गये थे। आवेदकों की शिकायत पर थाना सन्ना में साईं प्रसाद लिमिटेड ग्रुप्स नाम से संचालित कंपनी के संचालकों के विरूद्ध धारा 420, 120 (बी) भा.द.वि. एवं छ.ग. निक्षेपकों का हित संरक्षण अधिनियम् की धारा 9, 10 के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान अपराध घटित होना पाये जाने से संचालक बाला साहब भापकर को दिनांक 26 फरवरी 2021 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।

https://theprimenews24.com/bike-thief-arrested-two-accused-arrested-in-the-case-of-motorcycle-theft-were-looking-for-a-customer-to-sell-the-stolen-motorcycle-in-kusmi-of-balrampur-district/

 

प्रकरण में अन्य आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होने से धारा 173(8) के तहत् चालान माननीय न्यायालय में पेश किया था। प्रकरण की आरोपिया वंदना भापकर पति बाला साहब भापकर उम्र 50 साल निवासी साईं दरबार लिंक रोड सुखवानी उद्यान चिचवाड़ा जिला पुणे (महाराष्ट्र) के विरूद्ध छत्तीसगढ़ राज्य एवं अन्य राज्यों के थानों में पंजीबद्ध प्रकरण की आरोपिया होने से केन्द्रीय जेल दुर्ग में निरूद्ध थी, जिसे प्रोडक्शन वारंट में थाना सन्ना लाकर गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।

https://theprimenews24.com/world-earth-day-environmental-protection-is-the-responsibility-of-all-of-us-various-types-of-programs-were-organized-in-the-college-on-the-occasion-of-world-earth-day/

।प्रकरण की विवेचना कार्यवाही एवं आरोपिया को प्रोडक्शन वारंट में प्राप्त करने में निरीक्षक भरतलाल साहू, आर. विमलेश एक्का, आर.मनोज जांगड़े, म.आर. अर्चना किरण तिग्गा का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

मुख्यमंत्री साय की पहल पर आजादी के बाद विशेष पिछड़ी जनजाति कोरवा बाहुल्य महुआपनी गांव में पहली बार पहुंचेगी बिजली,पीएम जनमन योजना से तहत कार्य हुआ स्वीकृत,मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय में ग्रामीणों ने दिया था आवेदन,

Rashifal