रायपुर,द प्राइम न्यूज नेटवर्क। सोमवार को मुख्यमंत्री निवास पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट के बैठक में पेट्रोल और डीजल में वसूले जा रहे वेट टेक्स में कटौती को हरी झंडी दे दी गई है। पेट्रोल में 1 और डीजल में 2 फीसदी कटौती को कैबिनेट ने मंजूरी दी है। इसके साथ ही केबिनेट की बैठक में शिक्षक पंचायत को राहत देते हुए शिक्षक संवर्ग में पद्दोन्नति के प्रावधवन को शिथिल कर दिया गया है। इससे प्रधान पाठक,शिक्षक और व्याख्याता के पदों पर पदोन्नति के लिए अनुभव को 5 साल से कम करते हुए 3 साल कर दिया गया है। पुलिस विभाग में सूबेदार,उप निरीक्षक,,प्लाटून कमांडर चयन परीक्षा में अनुसूचित जनजाति वर्ग के पुरुष अभ्यर्थियों को ऊँचाइबोर सीना के माप में छूट दिए जाने को स्वीकृति देने के साथ ही केबिनेट ने प्रदेश में हुक्का बार के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई के लिए कोटपा एक्ट में संशोधन प्रारुप का अनुमोदन किया गया है। झीरम नक्सली हमला मामले में जांच आयोग के गठन के लिए दो सदस्यी न्यायिक आयोग की कार्योत्तर स्वीकृति भी केबिनेट ने दे दी है।
